दुल्हन की मॉम के लिए 8 Easy Breezy कुर्ते, पहनकर लगेगा आराम का मामला!
Other Lifestyle Apr 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
लखनवी स्टाइल पैंट सूट
गर्मी से राहत और रॉयल लुक चाहिए तो इस तरह का लखनवी स्टाइल पैंट सूट चुनें। ये आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हुए चार चांद लगा देगा।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन अनारकली सूट
इस तरह के सूट आपको फैब्रिक खरीदकर खुद से सिलवाने पड़ेंगे ताकि आपको मनचाही फिटिंग मिल पाए। साथ ही प्लेन फैब्रिक आपको सस्ते रेट में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोर लेंथ डिजाइन सूट
प्लेन कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के फ्लोर लेंथ डिजाइन के सूट कस्टमाइज करवाकर पहन सकती हैं। इस तरह के लाइट कलर हर उम्र की महिला पर खूब खिलते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कॉलर कुर्ती विद पैंट
अब एकबार फिर से कॉलर कुर्ती विद पैंट डिजाइन फैशन ट्रेंड में वापिस आते नजर आ रहे हैं। ये हर उम्र के लोगों पर खूब जमते हैं। इसमें आपको रेडीमेड में लगभग 3,000 रुपये तक में मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग कुर्ती और प्लाजो डिजाइन
आजकल लॉन्ग कुर्ती के साथ में स्ट्रैट प्लाजो को काफी पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
फ्रॉक स्टाइल कुर्ती विद वाइट पैंट
गर्मी के मौसम में येलो और वाइट सूट आपको कम्फर्टेबल लुक देने का काम करेंगे। इस खूबसूरत प्रिंटेड वर्क सूट को प्लेन लेगिंग या प्लाजो के साथ पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन कुर्ती विद वाइट प्लाजो
इस तरह के रेडीमेड सूट भी आपको मार्केट में लगभग 1,000 रुपये तक में मिल जाएंगे। आप चाहें तो किसी भी दूसरे कलर की कॉटन कुर्ती को वाइट प्लाजो के साथ वियर करें।