Other Lifestyle

Jaya Kishori सादगी में फेल! यूं हटकर 10 सूट पहनती हैं Devi Chitralekha

Image credits: Our own

अनारकली स्टाइल वाइट सूट

इस तरह का अनारकली स्टाइल वाइट सूट आप आसानी से फैब्रिक लेकर भी बनवा सकते हैं। ये डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसे पैंट या लेगिंग के साथ वियर करें।

Image credits: INSTAGRAM

फ्लोरल डिजाइन कॉटन सूट

फ्लोरल डिजाइन को सदाबाहार पसंद किया जाता है। इस तरह के सूट में देवी चित्रलेखा ने साथ में सॉफ्ट मटेरियल का भी कैरी किया है। 

Image credits: Instagram

वाइट सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

इस तरह का सूट डिजाइन आपको लगभग 1500 रुपये में मिल जाएगा। सादा सिंपल वाइट सूट बनवाकर आप कंट्रास्ट दुपट्टा डालें। ये आपको बहुत सोबर लुक देगा।

Image credits: Instagram

सिंगल कलर कॉटन सूट

आजकल इस तरह के थ्रेड वर्क में सिंगल कलर वाले सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ आप दुपट्टा स्किप भी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

वाइट स्ट्रैट फिट सूट

इसका असल दाम 2450 रुपये में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन डिस्काउंट के बाद इस तरह का सूट लगभग 400 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: Our own

A-लाइन लॉन्ग सूट

इस तरह का A-लाइन लॉन्ग डिजाइन वाला सूट का आपको आसानी से मिल जाएगा। सिंगल कलर का कुर्ता लेकर इसे वाइट पजामी के साथ पेयर करें और वाइट दुपट्टा लें। 

Image credits: Our own

बूटी वर्क वाइट एंड ब्लैक सूट

वाइट एंड ब्लैक कलर का यह सूट 100% कॉटन से बना है। इसका बूटी वर्क बेहद खूबसूरत है। नेकलाइन, स्लीव्स और कुर्ती के बॉर्डर पर शानदार काम किया गया है।

Image credits: Our own

ट्रेडिशनल दुपट्टा विद प्लेन सूट

व्हाइट कलर में यह कॉटन सूट बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। इसके साथ ट्रेडिशनल दुपट्टा वाकई कमाल की चॉइस है। इसे आप किसी भी खास ओकेजन पर पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Our own

नियॉन कलर कॉटन सूट

आजकल निऑन कलर काफी चलन में है। निऑन पैटर्न में आपको 3 से 4 और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके साथ आपको दुपट्टे के लिए भी कॉटन फैब्रिक मिल जाएगा।

Image credits: Our own