इस तरह का अनारकली स्टाइल वाइट सूट आप आसानी से फैब्रिक लेकर भी बनवा सकते हैं। ये डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसे पैंट या लेगिंग के साथ वियर करें।
फ्लोरल डिजाइन को सदाबाहार पसंद किया जाता है। इस तरह के सूट में देवी चित्रलेखा ने साथ में सॉफ्ट मटेरियल का भी कैरी किया है।
इस तरह का सूट डिजाइन आपको लगभग 1500 रुपये में मिल जाएगा। सादा सिंपल वाइट सूट बनवाकर आप कंट्रास्ट दुपट्टा डालें। ये आपको बहुत सोबर लुक देगा।
आजकल इस तरह के थ्रेड वर्क में सिंगल कलर वाले सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ आप दुपट्टा स्किप भी कर सकती हैं।
इसका असल दाम 2450 रुपये में आसानी से मिल जाएगा, लेकिन डिस्काउंट के बाद इस तरह का सूट लगभग 400 रुपये में मिल जाएगा।
इस तरह का A-लाइन लॉन्ग डिजाइन वाला सूट का आपको आसानी से मिल जाएगा। सिंगल कलर का कुर्ता लेकर इसे वाइट पजामी के साथ पेयर करें और वाइट दुपट्टा लें।
वाइट एंड ब्लैक कलर का यह सूट 100% कॉटन से बना है। इसका बूटी वर्क बेहद खूबसूरत है। नेकलाइन, स्लीव्स और कुर्ती के बॉर्डर पर शानदार काम किया गया है।
व्हाइट कलर में यह कॉटन सूट बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। इसके साथ ट्रेडिशनल दुपट्टा वाकई कमाल की चॉइस है। इसे आप किसी भी खास ओकेजन पर पेयर कर सकती हैं।
आजकल निऑन कलर काफी चलन में है। निऑन पैटर्न में आपको 3 से 4 और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके साथ आपको दुपट्टे के लिए भी कॉटन फैब्रिक मिल जाएगा।