Hindi

जुमे के दिन पहनें Falaq Naazz जैसे 10 ढीले सूट, दिनभर रहेंगी कूल-कूल

Hindi

ब्लू लॉन्ग सूट

आजकल प्लेन सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। आप भी सिंगल कलर का सूट सिलवा कर ऐसे हैवी वर्क वाले दुपट्टे कैरी कर सकती हैं। ये कस्टमाइज लॉन्ग सूट हमेशा बेहतरीन लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट

अनारकली सूट देखने में काफी स्टाइलिश और आरामदायक होता है। अनारकली सूट के साथ आप लेगिंग और प्लाजो दोनों में से कुछ भी पहन सकती हैं ये सब पर परफेक्ट लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी सूट

इस तरीके के एम्ब्रॉयडरी सूट के साथ आप बालों के लिए स्लीक बन या ओपन स्लीक हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। साथ में आप हैवी इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन कलर सूट

ग्रीन कलर देखने में आंखों को सुकून देने में मदद करता है। इस तरीके का खूबसूरत सूट गोटा-पत्ती लेस वाले दुपट्टे के साथ आप भी कैरी कर सकती हैं। जो कि देखने में बेहद खूबसूरत लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क स्टाइल सूट

थ्रेड वर्क स्टाइल सूट के साथ आप गोल्डन कलर के हैवी झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ आप हैवी दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नेट एम्ब्रॉयडरी सलवार सूट

इस तरह के नेट एम्ब्रॉयडरी सलवार सूट कमाल के लगते हैं। आप इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट

ऐसे लाइट कलर के प्रिंटेड सलवार सूट के साथ आप कलरफुल दुपट्टा ओढ़ सकती हैं। अगर आप अपने ऑफिस में इसे कैरी करेंगी तो बेहद स्टाइलिश लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सूट

आप चाहें तो इस तरीके का पटियाला सूट कैरी कर सकती हैं। इसका स्टाइल एवरग्रीन रहता है और ये काफी कंफर्टेबल होते हैं। इससे पंजाबी कुड़ी वाला लुक मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

लटकन लेस सूट

शादी से लेकर त्योहार तक में इस तरह के लटकन लेस वाले सलवार सूट बेस्ट लगते हैं। आप शफक की तरह फ्रिल डिजाइन वाला दुपट्टा ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन सूट

आप भी शफक नाज की तरह कॉटन सूट खरीद सकती हैं। इसे पहन कर लड़कियां काफी क्लासी लगती हैं और ये गर्मियों में प्लाजो के साथ काफी प्यारा लगता है।

Image credits: instagram

पद्मिनी एकादशी में पहनें दिव्यांका त्रिपाठी की तरह 10 रेड साड़ी-सूट

सावन में ईशा गुप्ता की 10 साड़ी लुक, कुंवारी कन्याओं के लिए है बेस्ट

भारत के टॉप-10 बॉडीबिल्डर हल्क! एक तो एयरफोर्स से रिटायर

फ्रेंडशिप डे पर नोरा फतेही की तरह पहनें 10 साड़ी, थम जाएंगी निगाहें