ब्लैक फ्लोरल डिजाइन वाली साड़ी आपके लुक को इनहेंस कर देगी। आपको स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ी पेयर करनी चाहिए।
शिफॉन की ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ आप प्रिंटेड ब्लाउज पहन खुद को सवार सकती हैं। काजोल ने साथ में ऑक्सीडाइज चोकर पहना है।
टैशल वाले बॉर्डर से साथ कॉटन की साड़ी पहन आप इतरा सकती हैं। साथ में बड़ी मोती का माला पहन ऑफिस के लिए सज जाएं।
स्ट्राइप्ड ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी के साथ फ्लोरल प्रिंट का ब्लाउज पहन सज सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें।
सीक्वेन वर्क वाली ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को ब्रालेट साड़ी के साथ पहन सज जाएं। साथ में कम ज्वेलरी से सज जाएं।
हाथ-पैर की मेहंदी हुई पुरानी, ट्रेंडी लुक के लिए बाजू पर बनवाएं बाजूबंद मेहंदी
गुलाब जल vs राइज वॉटर? चेहरे के लिए कौनसा बेस्ट
बंद बालों में भी मिलेगी गजब खूबसूरती, ट्राई करें Wamiqa Gabbi से 5 हेयरस्टाइल
Sangeet Night में पहनें श्रीलीला से 6 ब्लाउज, दिखाएं हुस्न की लीला