Hindi

Sangeet Night में पहनें श्रीलीला से 6 ब्लाउज, दिखाएं हुस्न की लीला

Hindi

ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज

रफल साड़ियों संग सिंपल ब्लाउज बनवाने की भूल न करें। आप ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज बनवा रफल साड़ी के लुक को इन्हेंस कर सकती हैं। चाहे तो इसे पार्टी वियर हैवी फैब्रिक से बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव वी शेप ब्लाउज

लंबी लड़कियां लहंगे संग फुल स्लीव वी शेप ब्लाउज पहन सज सकती हैं। एंब्रॉयडरी लहंगे संग मैचिंग फैब्रिक के ब्लाउज पहनें और हल्के नेकलेस संग रंग जमाएं।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ आप श्रीलीला की तरह ऐसा एंब्रायडरी वर्क स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज पहनें, जो आपके लुक को चमका देगा। इस तरह का लुक आपको हमेशा रॉयल फीलिंग देगा।

Image credits: instagram
Hindi

जीरो नेक बनारसी ब्लाउज

आप प्लेन टिश्यू या ऑर्गेंजा साड़ी के साथ जीरो नेक वाला बनारसी ब्लाउज पहनकर स्टाइलिश लग सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको रेडीमेड में 500 के अंदर मिल जाएंगे। फिर भी पहनने पर क्लासी लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पफ स्लीव प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज

सादा साड़ी संग पफ स्लीव वाले ब्लाउज आजकल चलन में हैं। आपको अलग से जरी वर्क वाला करीब आधा मीटर का कपड़ा खरीदना चाहिए ताकि ब्लाउज में अलग से बॉर्डर में लगवा सकें।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल कट स्लीव सादा ब्लाउज

डोरी वाले या एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज से बोर हो चुकी हैं तो आप सादा लहंगा या फिर साड़ी के साथ ऐसा सिंपल कट स्लीव सादा ब्लाउज पेयर करके देखें। इसे पहनकर आप फैशनेबल लगेंगी।

Image credits: instagram

अब नहीं चाहिए एक्स्ट्रा मार्जिन, टाइट कुर्ती ढीली करने के देसी जुगाड़

मम्मी संग सासू मां को करें खुश, गिफ्ट करें kirron kher सी 7 साड़ी

यंग गर्ल्स की 1st च्वाइंस, शरवरी वाघ सी साड़ियां

किसिक करके फोटो खींचेंगे सैया जी, जब पहनकर इतराएंगी श्रीलीला से 8 लहंगे