Hindi

मम्मी संग सासू मां को करें खुश, गिफ्ट करें kirron kher सी 7 साड़ी

Hindi

14 जून को किरण खेर का जन्मदिन

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा किरण खेर 14 जून को अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर हम उनके 7 साड़ी डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

कैंसर को मात देने वाली किरम की खूबसूरती

कैंसर सर्वाइवल किरण खेर 74 की उम्र में भी खुद को मेंटन कर रखा है। साड़ी को वो ट्रेडिशनल तरीके से पहनकर रखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी साड़ी

किरण खेर बनारसी साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी को लेयर्ड नेकलेस के साथ पहना है। आप भी अदाकारा की तरह साड़ी अपनी मां या सासू मां को दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पर्पल सिल्क साड़ी

मां या फिर सासू मां को किसी पार्टी में आपको लेकर जाना है तो फ्लोरल प्रिंट पर्पल सिल्क साड़ी दे सकती हैं। इस तरह की साड़ी बढ़ती उम्र के असर को कम कर देती है। यह सॉफ्ट लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड तसर सिल्क साड़ी

चौड़े बॉर्डर से सजे रेड तसर सिल्क साड़ी में किरण खेर बहुत ही हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी आपको 2000 के अंदर मिल जाएगी। पर्व त्योहार के लिए परफेक्ट साड़ी ऑप्शन है।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड बनारसी सिल्क साड़ी

रेड कलर के बनारसी सिल्क साड़ी के साथ किरण ने ऑक्सीडाइज हैवी नेकलेस पहना है। इसके साथ उन्होंने कुंदन जड़ा कंगन डाला है। उनका कॉन्ट्रास्ट लुक काफी एलिगेंट लुक दे रहा है। 

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

पटोला साड़ी

पटोला साड़ी पहनना शान की बात होती है। गुजरात की पहचान पटोला साड़ी वैसे तो काफी महंगी मिलती है। लेकिन आप इसका डुप्लीकेट वर्जन भी कम कीमत पर ले सकती हैं।

Image credits: Kirron Kher/instagram
Hindi

येलो बनारसी सिल्क

येलो बनारसी साड़ी रॉयल लुक देता है। आप इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं और किसी भी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।

Image credits: Kirron Kher/instagram

यंग गर्ल्स की 1st च्वाइंस, शरवरी वाघ सी साड़ियां

किसिक करके फोटो खींचेंगे सैया जी, जब पहनकर इतराएंगी श्रीलीला से 8 लहंगे

गर्मियों की पार्टी में सबसे कूल दिखेंगी आप! चुनें Sonali Bendre से 6 सूट डिजाइन

5.4 हाइट लगेगी ग्रेसफुल, पहनें करिश्मा कपूर से 6 Suit Designs