रेड ऑर्गेंजा साड़ी में शरवरी वाघ कयामत लग रही हैं। 14 जून को जन्मदिन मना रही अदाकारा के इस साड़ी लुक को यंग गर्ल खूब धड़ल्ले से कॉपी करती हैं। आप भी पार्टी के लिए इसे ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक साड़ी विद गोल्डन लेस
पार्टी परफेक्ट लुक चाहिए तो शरवरी के इस पिंक साड़ी को अपना बना सकती हैं। जॉर्जेट साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने न्यूडल्स ब्लाउज पहना है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लॉक सीक्वेंस साड़ी
चेसबोर्ड पैटर्न में बने सीक्वेंस साड़ी में शरवरी गॉर्जियस लुक दे रही हैं। मॉर्डन बहू अगर कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की अनोखे पैटर्न की साड़ी खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक नेट की साड़ी
ब्लैक नेट की साड़ी में पर्सनालिटी खिल जाती है। आप इसमें काफी पतले दिखते हैं। शरवरी के ब्लैक साड़ी पर खूबसूरत डिटेलिंग दी गई है। इस तरह की साड़ी आपको 2000 के अंदर मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
रेगुलर साड़ी को स्टाइलिश कैसे बना सकते हैं वो शरवरी के इस लुक से समझ सकते हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल फ्लोरल साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क ऑरेंज साड़ी
सीक्वेंस वर्क डीप नेक ब्लाउज के साथ शरवरी ने ऑरेंज साड़ी पहनी है। साड़ी पर भी सितारों की डिटेलिंग हैं। अदाकारा ने ओपन हेयर के साथ इसे स्टाइल किया है।