पार्टी के लिए सोनाली बेंद्रे का हाफ हैवी एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन चुना जा सकता है। आपको डार्क कलर के बजाय लाइट पिंक कलर चुनना चाहिए।
आप रफल स्लीव से सजे घेरदार ब्लैक अनारकली सूट भी पार्टीवियर के लिए चुन सकती हैं। साथ में हैवी चोकर पहन सज जाएं।
ब्राउन जरी वर्क सूट के साथ सोनाली की एमराल्ड ज्वेलरी कमाल लग रही है। साथ में हाथ स्लीव में और स्वीटहार्ट नेकलाइन अनारकली सूट को रॉयल लुक दे रहा है।
डीप वी नेक वाला जरी सिल्क सूट ए लाइन है। सूट के साथ सोनाली ने वी नेकलाइन और साथ में पैंट चुना है। आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
अगर पैंट या फिर सलवार पहनने का मन नहीं है तो आप सोनाली सा रेड गरारा सेट बनवा सकती हैं। ऐसे सेट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी करें।
आप कॉटन येलो-रेड सूट पहन न सिर्फ गर्मियों में कूल फील करेंगी बल्कि आपके लुक की हर जगह चर्चा होगी।
5.4 हाइट लगेगी ग्रेसफुल, पहनें करिश्मा कपूर से 6 Suit Designs
पतली कमर+हैवी बस्ट पर नागिन सी लहराएगी साड़ी, देखें दिशा पाटनी के 7 Saree लुक्स
चेहरा और नाक नहीं दिखेगी ज्यादा लंबी, चुनें Disha Patani से 5 मेकअप लुक
निकाह का रिश्ता हो जाएगा कबूल, पहनें सना मकबूल से 8 घेरदार+खूबसूरत लहंगे