Hindi

चेहरा नहीं दिखेगा ज्यादा लंबा, चुनें Disha Patani से 5 मेकअप लुक

Hindi

होंठों को दें स्टेटमेंट लुक

आप दिशा पाटनी की तरह फेस को कम लंबा दिखाने के लिए होंठों में डार्क शेड की मैट लिपिस्टिक लगा सकती हैं। लिपिस्टिक के साथ मिनमल मेकअप करें।

Image credits: Instagram@dishapatani
Hindi

नाक के कोनों पर हाईलाइटर

प्लम शेड लिपिस्टिक के साथ दिशा पाटनी ने हाइलाइटर का इस्तेमाल किया है। हाईलाइटर चिकबोंस को हाईलाइट कर रहा है। साथ ही नाक के किनारों पर लगाने से लंबी नाक को कमतर दिखाया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यू मेकअप

ड्यू मेकअप में फ्रेश, हाइड्रेटेड और रिफ्रेशिंग लुक मिलता है। अगर आप पार्टी के लिए मेकअप करना चाहती हैं तो ड्यू मेकअप चुनें।

Image credits: Instagram@dishapatani
Hindi

न्यूड लिपिस्टिक शेड

शिमरी ड्रेस के साथ आप दिशा पाटनी की तरह न्यूड लिपिस्टिक के डिफरेंट शेड चुन सकते हैं। आप चाहे तो रेड न्यूड लिपिस्टिक शेड मेकअप किट में जरूर रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

एयरब्रश मेकअप

आपको पार्लर से लंबे फेस को मिनिमल शेप दिखाने के लिए एयरब्रश मेकअप कराना चाहिए। मेकअप के बाद कंटूर की मदद से फेस लंबा नहीं दिखता है। 

Image credits: instagram

निकाह का रिश्ता हो जाएगा कबूल, पहनें सना मकबूल से 8 घेरदार+खूबसूरत लहंगे

लाल गुलाब से दिखाएं अदाएं, बालों में सजाएं 5 तरीकों से

अविका गौर से 8 लहंगे में पाए दिलकश अंदाज, शादी के लिए मिलेंगे धना धना प्रपोजल

Avika Gor से पहनें 6 एलिगेंट सूट सेट, भाई की वेडिंग में लगें Wow