Hindi

लाल गुलाब से दिखाएं अदाएं, बालों में सजाएं 5 तरीकों से

Hindi

सेंटर पार्ट बन के साथ गजरा

आप सेंटर पार्ट बन बनाने के साथ बालों में रोज के पैटल्स को सजा सकती हैं। अगर आप खुद बन में गुलाब नहीं सजा पा रही हैं तो पार्लर में जाकर ऐसा खूबसूरत बन बनवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्रेंच ब्रेड में लगाएं गुलाब

अगर आप बालों में फ्रेंच ब्रेड बना रही हैं तो आपको बालों में छोटे गुलाब लगाने चाहिए। आप पसंद के हिसाब से कम या ज्यादा गुलाब चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लॉन्ग ब्रेड में लगाएं गुलाब

आप लंबी चोटी में गुलाब का केवल एक फूल लगाकर खूबसूरत दिख सकती हैं। अगर आपके पास रियल गुलाब नहीं है तो आप आर्टिफिशियल गुलाब का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

खुले बालों में लगाएं गुलाब

आप खुले बालों में भी आसानी से गुलाब सजा सकती हैं। गुलाब को बालों के किनारे पर लगाएं। 

Image credits: social media
Hindi

गुलाब से बनाएं हेयरबैंड स्टाइल

बालों में छोटे गुलाब को हेयरबैंड के स्टाइल में लगाकर सजा लें। आपको आसानी से ऐसे गुलाब ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: social media

अविका गौर से 8 लहंगे में पाए दिलकश अंदाज, शादी के लिए मिलेंगे धना धना प्रपोजल

Avika Gor से पहनें 6 एलिगेंट सूट सेट, भाई की वेडिंग में लगें Wow

मच गई लूट, 500 में ऑनलाइन खरीद लें ये 8 घेरदार कॉटन स्कर्ट

भाई की शादी में फुल स्वैग में दिखेगी बहना! चुनें Shivangi Joshi से 5 लहंगे