Avika Gor से पहनें 6 एलिगेंट सूट सेट, भाई की वेडिंग में लगें Wow
Other Lifestyle Jun 11 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
अनारकली सूट विद फ्लेयर्ड डिजाइन
अविका के रेड टोन वाले फ्लोई अनारकली सूट में हेवी एंब्रॉयडरी वर्क उन्हें रॉयल लेकिन सोबर लुक दे रहा है। इस डिजाइन को आप हल्दी या दिन के फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
एम्ब्रॉइडर्ड शरारा सूट सेट
अविका ने कई बार सटल शरारा सूट को फेस्टिव स्टाइल में कैरी किया है। उनका पिंक शरारा सूट हैवी वर्क के साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है। यह स्टाइल भाई की संगीत या मेहंदी के लिए आइडियल है।
Image credits: instagram
Hindi
शिफॉन काफ्तान कुर्ता विद पलाजो
अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं तो अविका से इंस्पायर होकर शिफॉन काफ्तान कुर्ता विद पलाजो स्टाइल ट्राय करें। कुर्ते में थोड़ी फंकी प्रिंट और प्लाजो के साथ इसे ब्रंच वेडिंग में पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
थ्रेड वर्क स्ट्रेट कट शरारा सूट
हैंडलूम फैब्रिक में अविका का ट्रेडिशनल थ्रेड वर्क स्ट्रेट कट शरारा सूट बहुत एलिगेंट लग रहा है। इसे आप मंदिर से लेकर छोटे फंक्शन्स तक आसानी से पहन सकती हैं। साथ में नेट दुपट्टा लें।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क सूट फॉर नाइट फंक्शन
अविका का आइवरी सिल्क फिनिश वाला ये सूट बहुत क्लासी लग रहा है। खासकर गर्मियों की वेडिंग हो तो यह लुक शानदार रहेगा। इन सूट्स में जरदोजी या सीक्विन वर्क उन्हें शाही बना देता है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सूट सेट विद जॉर्जेट दुपट्टा
अविका अक्सर फ्लोरल फैब्रिक में सिंपल सिल्हूट वाले सूट पहनती हैं। यह डिजाइन समर वेडिंग के लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन है। ऐसा मल्टी कलर सूट बेहद फ्रेश और ट्रेंडी दिखेगा।