Hindi

15 मिनट में खुद सजाएं हाथ, देखें 7 सिंपल बैक साइड मेहंदी डिजाइन

Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

मेहंदी हाथों को खूबसूरत दिखाने के संग रानी लुक भी देती है। घर में शादी है और घिसी पिटी डिजाइन से बोर हो चुकी है फूल+चेन पर ये बैक हैंड मेहंदी लगाएं। ये 10 मिनट में तैयार हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन न्यू

पाकिस्तानी स्टाइल में चेन और जालीदार पैटर्न पर बैक हैंड मेहंदी डिजाइन हाथों को खूबसूरत दिखाने के साथ एलीगेंट लगती है। पार्टी में रॉयल और क्लासी दिखना है तो इसे चुनना बनता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन सिंपल

पूरा हैंड कवर करते हुए ये मेहंदी डिजाइन सिंपल होकर भी गॉर्जियस लुक दे रहा है। जहां तीन उंगलियों में प्लोरल वर्क के साथ चेन फ्लावर जोड़ा गया है। आप इसे ट्रेडिशनल आउटफिट संग चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन फोटो

ऑफिस जाती हैं या कॉलेज गर्ल हैं तो कलाई से ऊंगलियों को कवर करते हुए ये फूलों की बेल मेहंदी डिजाइन लगाएं। यहां पर फूल छोटे-छोटे हैं पर पसंद के अनुसार इसे छोटा-बड़ा किया जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन आसान

छोटे-छोटे फूलों और बूटियों के पैटर्न पर आसान मेहंदी डिजाइन के लिए बढ़िया विकल्प है। अगर आप मेहंदी लगाना नहीं भी जानती हैं तो 15-30 मिनट में थोड़ी से मेहनत कर इसे लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन फुल

फूल,पत्तियों और बूटी डिजाइन के कॉम्बिनेशन पर ऐसा बैक हैंड मेहंदी डिजाइन शादी-ब्याह के दौरान डिमांड में रहती है। अगर आपका हाथ बड़ा है तो इसे कवर करते हुए इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन अरेबिक

हाथों को लंबा और अट्रेक्टिव दिखाना चाहती हैं तो अरेबिक मेहंदी की डिजाइन से शायद ही कोई बेस्ट विकल्प मिलेगा। इसे फूलों के अलावा पत्ती और जालीदार पैटर्न पर भी लगाया जा सकता है।

Image credits: Pinterest

पेस्टल कलर में शादी की बात होगी सेटल, पहनें तेजस्वी प्रकाश से हल्के रंग के लहंगे

अमीषा पटेल के 6 एंब्रायडरी सूट सेट, देंगे 80s का रेट्रो फील

सांवरिया भी हो जाएगा बावरिया, जब पहनकर इठलायेंगी सोनम कपूर से 8 लहंगे

घिसे-पिटे स्टाइल छोड़ें, ट्राय करें शिल्पा शेट्टी सी 8 फ्यूजन साड़ियां