Hindi

पेस्टल कलर में शादी की बात होगी सेटल, पहनें तेजस्वी प्रकाश से लहंगे

Hindi

तेजस्वी प्रकाश का जन्मदिन

तेजस्वी प्रकाश 10 जून को अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके आठ खूबसूरत पेस्टल लहंगा लुक्स, जिन्हें आप ट्राई करके झटपट शादी का प्रपोजल पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच लहंगा लुक करें ट्राई

तेजस्वी प्रकाश की तरह आप ग्लिटर वर्क किया हुआ पीच कलर का घेरदार लहंगा पहन सकती हैं। उसके साथ उन्होंने फुल स्लीव्स वी नेक ब्लाउज पहना हैं, जिसमें कमर के पास टेसल्स लगे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर फेदर स्टाइल लहंगा

लैवेंडर कलर बहुत ही अट्रैक्टिव लगता है। तेजस्वी की तरह लैवेंडर बेस में थ्रेड वर्क किया हुआ घेरदार लहंगा और सेम फैब्रिक का ब्लाउज बनवाएं। स्लीव्स पर फेदर लगाकर ड्रैमेटिक लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट येलो शेड लहंगा

लाइट येलो शेड भी आपको एकदम खिला और वाइब्रेंट लुक देगा। जैसे तेजस्वी ने फ्लोई फैब्रिक में घेरदार लहंगा पहना हैं। उसके साथ सिल्क फैब्रिक में ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

टैन्जरीन लहंगा करें वियर

टैन्जरीन कलर ऑरेंज फैमिली का ही ब्राइट कलर होता है। आप तेजस्वी की तरह फ्रिल डिजाइन का बॉडी फिटेड लहंगा पहनें। उसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी लहंगा शेड

तेजस्वी की तरह आप आइवरी कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं, जिसमें व्हाइट बेस में सिल्वर जरी वर्क ऑल ओवर किया है। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर टेसल्स वाला ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन सी ब्लू लहंगा विद हैवी ब्लाउज

तेजस्वी की तरह आप प्लेन जॉर्जेट फैब्रिक में ओरेब कट लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ स्टाइलिश लुक के लिए 3D पैटर्न वाला फुल स्लीव्स डीप वी नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram

अमीषा पटेल के 6 एंब्रायडरी सूट सेट, देंगे 80s का रेट्रो फील

सांवरिया भी हो जाएगा बावरिया, जब पहनकर इठलायेंगी सोनम कपूर से 8 लहंगे

घिसे-पिटे स्टाइल छोड़ें, ट्राय करें शिल्पा शेट्टी सी 8 फ्यूजन साड़ियां

हर महिला की अलमारी में होनी चाहिए ये 9 खूबसूरत हथकरघा साड़ियां