Hindi

मच गई लूट, 500 में ऑनलाइन खरीद लें ये 8 घेरदार कॉटन स्कर्ट

Hindi

बिग डे सेल में खरीदें कॉटन घेरदार स्कर्ट

इन दिनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिंत्रा, फ्लिपकार्ट, अजियो जैसी साइट्स पर 70% तक ऑफ दिया जा रहा है। आप इस तरह की कॉटन स्कर्ट ₹500 में खरीद कर ट्रेंडी लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन कॉटन स्कर्ट

अगर आप गर्मी में सिंपल और प्लेन कॉटन स्कर्ट पहनना चाहती हैं, तो पीले कलर की पॉकेट वाली घेरदार स्कर्ट चुन सकती हैं। जिसमें नीचे फ्रिल वाली बॉर्डर दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रिपल लेयर घेरदार स्कर्ट

डेली वियर के लिए आप ट्रेंडी स्कर्ट की तलाश में है, तो ग्रीन बेस में येलो फ्लोरल प्रिंट ट्रिपल लेयर स्कर्ट चुन सकती हैं। यह व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के ऊपर बहुत ही स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्का डॉट स्कर्ट

पोल्का डॉट स्कर्ट का चलन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। ऐसे में आप ब्लू बेस में व्हाइट पोल्का डॉट वाली घेरदार कॉटन की स्कर्ट ऑनलाइन आसानी से ₹400 में खरीद सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कलमकारी प्रिंट कॉटन स्कर्ट

क्रीम कलर के बेस कॉटन में आप रेड या मेहरून कलर की कलमकारी प्रिंट वाली घेरदार स्कर्ट भी चुन सकती हैं, जो गर्मियों में आपको एकदम कंफर्टेबल लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंकल लेंथ घेरदार स्कर्ट

अगर आप एंकल लेंथ स्कर्ट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की स्काई ब्लू कलर की घेरदार स्कर्ट चुन सकती हैं, जिसमें दोनों साइड पॉकेट और पूरी स्कर्ट में हैंड ब्लॉक प्रिंट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी पैनलिंग स्कर्ट

इस तरह की मल्टी पैनलिंग घेरदार स्कर्ट भी आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देगी। जिसमें कॉटन के अलग-अलग प्रिंट्स और फैब्रिक लेकर पैनलिंग की गई है और कलीदार स्कर्ट बनाई गई है।

Image credits: Pinterest

भाई की शादी में फुल स्वैग में दिखेगी बहना! चुनें Shivangi Joshi से 5 लहंगे

मॉडर्न बहू का मिलेगा टैग, ससुराल में पहनें तेजस्वी प्रकाश से 7 ब्लाउज

15 मिनट में खुद सजाएं हाथ, देखें 7 सिंपल बैक साइड मेहंदी डिजाइन

पेस्टल कलर में शादी की बात होगी सेटल, पहनें तेजस्वी प्रकाश से हल्के रंग के लहंगे