तेजस्वी प्रकाश अपने फैशनेबल लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। यहां देखें उनका यूनिक और ट्रेंडी ब्लाउज कलेक्शन, जिसे न्यूली मैरिड सिंपल साड़ी पर पहनकर महंगा लुक पा सकती हैं।
यंग ब्राइड के लिए तेजस्वी प्रकाश का ये ब्लाउज परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने सीक्विन साड़ी को मिनिमल रखते हुए सितारा वर्क कॉर्सेट ब्लाउज चुना है। ये उनके लुक को स्टनिंग बना रहा है।
जरूरी नहीं है स्लीवलेस ब्लाउज को डीप नेक ही पहना जाए। तेजस्वी ने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर इसे कैरी किया है जो आउटफिट की सुंदरता में चार चांद लगा रहा है। इसे प्लेन साड़ी संग पहनें।
सिल्क-बनारसाी साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए आप तेजस्वी की तरह ऑफ शोल्डर पर्ल वर्क ब्लाउज कैरी करें। ऐसा ब्लाउज प्लेन साड़ी संग पहनें और पर्ल जूलरी के साथ लुक पूरा करें।
अगर हैवी साड़ी पहन रही हैं तो ब्लाउज सोबर रखें। इस तरह का सेसी लुक वाला स्क्वायर नेक बैकलेस शिमर ब्लाउज हर लेडी को यंग दिखाएगा। इसे आप पार्टी वियर में कैरी करें।
सिल्क से साटन तक बैकलेस ब्लाउज लुक बदल रख देता है। कम पैसों में ग्लैम लुक चाहिए तो तेजस्वी की तरह बैकलेस फुल स्लीव स्टडेड ब्लाउज स्टाइल करें। साथ में चोकर नेकलेस पहनना न भूलें।
गोल्डन कलर कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। यदि महफिल में सबसे अलग दिखना है तो पेस्टल कलर साड़ी के साथ इसे स्टाइल करें। रेडीमेड इस ब्लाउज की कई सारी वैरायटी मिल जाएंगी।
सिल्वर-ब्लैक एंब्रॉयडरी बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ तेजस्वी ने ब्लैक साड़ी पहनी है हालाकि आप कंट्रास्ट और सोबर साड़ी के साथ भी इसे स्टाइल कर अप्सरा दिख सकती हैं।