निकाह का रिश्ता हो जाएगा कबूल, पहनें सना मकबूल से 8 घेरदार लहंगे
Other Lifestyle Jun 13 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
सना मकबूल का जन्मदिन
टीवी एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंस सना मकबूल 13 जून को 32वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके आठ खूबसूरत लहंगा लुक्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल घेरदार लहंगा
सना मकबूल जैसे आप पीच कलर का घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं। जिसमें डल गोल्ड जरी वर्क ऑल ओवर किया गया है। इसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज और नेट की बूटी वर्क वाली चुन्नी पहनी है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन ब्लैक लहंगा विद हैवी ब्लाउज
आप प्लेन ब्लैक घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं, जिसमें नीचे पिंक और गोल्डन कलर की बॉर्डर के साथ स्लीवलेस ब्लैक वेलवेट का ब्लाउज पहने, जिस पर ऑल ओवर थ्रेड वर्क किया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड प्लेन लहंगा विद फुल स्लीव्स ब्लाउज
सना की तरह आप जॉर्जेट या किसी फ्लोई फैब्रिक में रेड कलर की घेरदार स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का जरी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स बंद गले का ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्वर लहंगा लुक करें ट्राई
यंग गर्ल्स पर सिल्वर-गोल्ड कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे सना ने सिल्वर कलर का ग्लिटर वर्क किया हुआ लहंगा पहना है। इसके साथ चौड़े स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी वियर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड फिश कट स्टाइल लहंगा
सना मकबूल की तरह आप रेड कलर के क्रिस्टल वर्क वाला बॉडी फिटेड फिश कट लहंगा पहन सकती हैं। इसमें आपका फिगर फ्लॉन्ट होगा। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहन कर पतली चुन्नी साइड में डालें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन लहंगा विद टेक्सचर्ड ब्लाउज
पिंक कलर के सिल्क फैब्रिक से आप कलीदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ पिंक कलर का ही टेक्सचर्ड ब्लाउज पहनें। जिसमें मल्टी लेयर स्लीव्स डिजाइन देकर ड्रैमेटिक लुक दिया हुआ है।