Hindi

निकाह का रिश्ता हो जाएगा कबूल, पहनें सना मकबूल से 8 घेरदार लहंगे

Hindi

सना मकबूल का जन्मदिन

टीवी एक्ट्रेस और इन्फ्लुएंस सना मकबूल 13 जून को 32वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके आठ खूबसूरत लहंगा लुक्स, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल घेरदार लहंगा

सना मकबूल जैसे आप पीच कलर का घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं। जिसमें डल गोल्ड जरी वर्क ऑल ओवर किया गया है। इसके साथ उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज और नेट की बूटी वर्क वाली चुन्नी पहनी है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ब्लैक लहंगा विद हैवी ब्लाउज

आप प्लेन ब्लैक घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं, जिसमें नीचे पिंक और गोल्डन कलर की बॉर्डर के साथ स्लीवलेस ब्लैक वेलवेट का ब्लाउज पहने, जिस पर ऑल ओवर थ्रेड वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लेन लहंगा विद फुल स्लीव्स ब्लाउज

सना की तरह आप जॉर्जेट या किसी फ्लोई फैब्रिक में रेड कलर की घेरदार स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का जरी वर्क किया हुआ फुल स्लीव्स बंद गले का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर लहंगा लुक करें ट्राई

यंग गर्ल्स पर सिल्वर-गोल्ड कलर बहुत खूबसूरत लगते हैं। जैसे सना ने सिल्वर कलर का ग्लिटर वर्क किया हुआ लहंगा पहना है। इसके साथ चौड़े स्ट्रैप वाला ब्लाउज और नेट की चुन्नी वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड फिश कट स्टाइल लहंगा

सना मकबूल की तरह आप रेड कलर के क्रिस्टल वर्क वाला बॉडी फिटेड फिश कट लहंगा पहन सकती हैं। इसमें आपका फिगर फ्लॉन्ट होगा। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पहन कर पतली चुन्नी साइड में डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन लहंगा विद टेक्सचर्ड ब्लाउज

पिंक कलर के सिल्क फैब्रिक से आप कलीदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ पिंक कलर का ही टेक्सचर्ड ब्लाउज पहनें। जिसमें मल्टी लेयर स्लीव्स डिजाइन देकर ड्रैमेटिक लुक दिया हुआ है। 

Image credits: Instagram

लाल गुलाब से दिखाएं अदाएं, बालों में सजाएं 5 तरीकों से

अविका गौर से 8 लहंगे में पाए दिलकश अंदाज, शादी के लिए मिलेंगे धना धना प्रपोजल

Avika Gor से पहनें 6 एलिगेंट सूट सेट, भाई की वेडिंग में लगें Wow

मच गई लूट, 500 में ऑनलाइन खरीद लें ये 8 घेरदार कॉटन स्कर्ट