फेस्टिवल का जश्न मनाना हो या फिर किसी खास मौके पर जाना हो अगर आप सिंपल सोबर लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो आप इस तरह जैकेट पैटर्न में सुंदर अनारकली सूट पहनें और तारीफें बटोरें।
Image credits: Instagram
Hindi
स्ट्रैट पैटर्न बनारसी सूट सेट
रॉयल और एलिगेंट लगने के लिए कॉटन-रेयॉन की जगह आप करिश्मा कपूर जैसा स्ट्रैट पैटर्न बनारसी सूट सेट चुनें। रॉयल लुक वाला ये लॉन्ग लेंथ सूट आपकी शान बढ़ाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
जरी बॉर्डर सिल्क आइवरी सूट
अनारकली सूट कई पैटर्न और फैब्रिक में आते हैं। नवाबों सी शान और शाही अंदाज के लिए आप खास जश्न के लिए आइवरी सूट पहनें। सिल्क पैटर्न वाले ऐसे आइवरी सूट हर सीजन के लिए बेस्ट हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी-बूटा वर्क अनारकली सूट
किसी खास शाम आप इस तरह का जरी-बूटा वाला अनारकली सूट पहनकर सबसे खूबसूरत और हसीन लग सकती हैं। ये सूट दिखने ही नहीं पहनने में भी क्लासी लगेगा।
Image credits: social media
Hindi
हैवी वर्क चूड़ीदार सूट सेट
अनारकली पैटर्न से बोर हो चुकी हैं तो आप करिश्मा कपूर की तरह ऐसा हैवी वर्क चूड़ीदार सूट सेट चुनें। ऐसा पैटर्न काफी पुराना है और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लेयर्ड प्रिंटेड अनारकली सूट
सिंपल सोबर और एलिगेंट लुक चाहिए तो हैवी एंब्रॉयडी सूट नहीं बल्की ये प्रिंटेड अनारकली सूट आपके हुस्न पर चार चांद लगा देगा। गर्मियों के लिए फ्लेयर्ड प्रिंटेड अनारकली सूट परफेक्ट है।