Hindi

पतली कमर पर नागिन सी लहराएगी साड़ी, देखें दिशा पाटनी के 7 Saree लुक्स

Hindi

शिमरी मेटैलिक साड़ी

इवेंट्स और फेस्टिव फंक्शन्स के लिए मेटैलिक फैब्रिक की शिमरी साड़ी दिशा पाटनी के ग्लैमरस स्टाइल को रिप्रेजेंट करती है। इसे स्मोकी आईज और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शीर नेट साड़ी विद सीक्विन वर्क

दिशा पाटनी अक्सर शीर फैब्रिक वाली साड़ी पहनती हैं जिसमें सीक्विन या स्टोन वर्क होता है। पार्टीज़ और नाइट फंक्शन्स के लिए ये साड़ी डिजाइन एक दम ग्लैम लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ग्रीन शिफॉन साड़ी विद मिरर वर्क ब्लाउज

दिशा डार्क ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी में एकदम फ्रेश और यंग लुक दे रही हैं। हॉल्टरनेक मिरर वर्क ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को कैरी किया है। ओपन हेयर से साड़ी को स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर सीक्वेंस साड़ी

दिशा पाटनी ट्यूब ब्लाउज के साथ सिल्वर सीक्वेंस वर्क साड़ी पहनी है। ग्लैमरस लुक के लिए आप अदाकारा के इस साड़ी स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी विद स्ट्रैपी ब्लाउज

व्हाइट कलर की साड़ी को सिंपल लेकिन बोल्ड स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल दिशा पाटनी ने किया है। यह लुक मिनिमल लेकिन सुपर स्टाइलिश होता है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

गोल्डन साड़ी खास इवेंट के लिए परफेक्ट है। आप दिशा की तरह अगर बोल्ड लुक चाहती हैं तो फिर इस तरह की साड़ी और ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ साड़ी को फ्लॉन्ट करें।

Image credits: instagram

चेहरा और नाक नहीं दिखेगी ज्यादा लंबी, चुनें Disha Patani से 5 मेकअप लुक

निकाह का रिश्ता हो जाएगा कबूल, पहनें सना मकबूल से 8 घेरदार+खूबसूरत लहंगे

लाल गुलाब से दिखाएं अदाएं, बालों में सजाएं 5 तरीकों से

अविका गौर से 8 लहंगे में पाए दिलकश अंदाज, शादी के लिए मिलेंगे धना धना प्रपोजल