Hindi

किसिक करके फोटो खींचेंगे सैया जी, जब पहनकर इतराएंगी श्रीलीला से लहंगे

Hindi

श्रीलीला का जन्मदिन

पुष्पा 2 में किसिक गाने से फेमस हुई श्रीलीला 14 जून को अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके 8 खूबसूरत लहंगा लुक्स, जिन्हें पहनकर आप सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड ग्रीन कॉम्बिनेशन सोबर लहंगा

श्रीलीला की तरह आप ग्रीन बेस में रेड बॉर्डर वाला लहंगा पहन सकती हैं, जिसके ऊपर ट्रेडिशनल प्रिंट्स दिए हुए हैं। इसके साथ रेड कलर का ब्लाउज और रेड प्रिंटेड चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर डिजिटल प्रिंट लहंगा

श्रीलीला की तरह अगर आप मॉर्डन लुक अपनाना चाहती हैं, तो फ्लोई फैब्रिक में इस तरीके के मल्टी कलर डिजिटल प्रिंट लहंगा चुन सकती हैं। उसके साथ पतली सी स्ट्रैप वाला ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रीम+गोल्ड लहंगा

श्रीलीला की तरह आप क्रीम बेस में डल गोल्ड जरी वर्क किया हुआ पैनलिंग लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ टिशू या नेट फैब्रिक का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सिल्क लहंगा+ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आपका पार्टनर आप ही को निहारत रहेंगे, जब आप येलो सिल्क फैब्रिक में लेयर वाला घेरदार लहंगा पहनेंगी। साथ में सिल्क फैब्रिक में ऑफ शोल्डर ब्लाउज और गोल्डन कलर की टिशू की चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड रेड लहंगा लुक

नई नवेली दुल्हन पर इस तरीके का व्हाइट घेरदार लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा, जिसमें गोल्डन कलर की राउंड बूटी दी हुई है। इसके साथ श्रीलीला ने रेड कलर का डीप नेक ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज फ्रिल लहंगा

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप श्रीलीला की तरह प्लेन ऑरेंज कलर का फ्रिल डिजाइन का लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहने और फ्रिल वाली चुन्नी कैरी करें। 

Image credits: Instagram

गर्मियों की पार्टी में सबसे कूल दिखेंगी आप! चुनें Sonali Bendre से 6 सूट डिजाइन

5.4 हाइट लगेगी ग्रेसफुल, पहनें करिश्मा कपूर से 6 Suit Designs

पतली कमर+हैवी बस्ट पर नागिन सी लहराएगी साड़ी, देखें दिशा पाटनी के 7 Saree लुक्स

चेहरा और नाक नहीं दिखेगी ज्यादा लंबी, चुनें Disha Patani से 5 मेकअप लुक