अब नहीं चाहिए एक्स्ट्रा मार्जिन, टाइट कुर्ती ढीली करने के देसी जुगाड़
Other Lifestyle Jun 14 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
टाइट कुर्ती को लूज करने का तरीका
कई बार कुर्तियों में मार्जिन नहीं होता है। जिस वजह से ये फिट नहीं बैठती हैं। अगर आप भी ऐसी परेशानी के कारण मनपसंदीदा सूट को नो कह देती हैं तो अब ऐसा करना बिल्कुल बंद कर दें।
Image credits: social media
Hindi
टाइट कुर्ती को लूज कैसे करें ?
दरअसल, आज हम आपको सलवार सूट और कुर्ती बिना मार्जिन लूज करने के 5 आसान टिप्स बताएंगे। जिसे अपनाकर स्टाइलिश लुक और कंफर्ट दोनों पाया जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फैब्रिक पैनल का करें इस्तेमाल
अगर सूट को ढीला करना है तो फैब्रिक पैनल के तहत सामान रंग में किनारों पर पट्टी लगाएं। ऐसा करने के लिए सिलाई करनी होगी। कॉटन-नेट जल्दी ब्लेंड होता है। ये हर ड्रेस टीमअप हो जाता है।
Image credits: social media
Hindi
डोरी का इस्तेमाल
कुर्ती ज्यादा टाइट नहीं है तो डोरी का इस्तेमाल करें। इसके लिए कुर्ती में डीप कट लगवाकर डोरी लुक दें। ये आपको थोड़ी जगह देने के साथ सूट को भी स्टाइलिश बनाता है। जिसे ट्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
फ्रंट में प्लीट डालना
सूट घेरदार है तो प्लीट्स लगवाना ज्यादा बेहतर रहेगा। इसमें थोड़ा एक्स्ट्रा फैब्रिक लगता है लेकिन लुक और स्टाइल दोनों खिलकर आता है। इस ट्रिक से आसानी से टाइट कुर्त ढिली हो जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हुक बटन की जगह इलास्टिक का यूज
अगर कुर्ता सिलवा रही हैं तो इसमें चेन या हुक देने की बजाय कमर के पास क्रॉप स्टाइल में इलास्टिक लगवाएं। ये आउटफिट को लचक देने के साथ फंकी और ड्रेमेटिक बनाती है।