+साइज पर खूब जचेंगे 8 ब्लाउज डिजाइन, Vidhya से सीखें सादगी वाली अदा
Other Lifestyle Jan 01 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बनारसी स्टाइल ब्लाउज डिजाइन
आजकल ब्लाउज में इस तरह का बनारसी ट्रेंड देखा जा रहा है। इसे काफी पसंद भी किया जाता है। अगर आपकी बाजुओं का साइज थोड़ा ज्यादा है, तो स्लीव में कई तरह के डिजाइन बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वीनेक ब्लैक ब्लाउज
आप चाहें तो एवरग्रीन डीप वीनेक ब्लैक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ज्यादातर साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज स्टाइल किया जा सकता है। ये ब्लाउज पहनना एक अच्छा आइडिया हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड ब्लाउज करें वियर
आप प्लेन या प्रिंटेड साड़ी ज्यादा पहनती हैं, तो ब्लाउज को प्रिंटेड रख सकती हैं। प्रिंट का चुनाव ऐसे करें जिसमें आपका लुक स्लिम लगे। बेहतर होगा कि आप फुल स्लीव सिंपल प्रिंट लें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट स्टाइल ब्लैक ब्लाउज
इसे पहनने के बाद लुक स्लिम लगता है और फैट कम नजर आता है। हाफ स्लीव्स वाले ब्लाउज में आप ऐसा ब्रालेट स्टाइल ले सकती हैं।साथ ही इस लुक के साथ बालों को ओपन रखें और लाइट मेकअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
कोहनी स्लीव्स बंदगला ब्लाउज
कोहनी स्लीव्स ब्लाउज को आप साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आजकल बंदगला स्टाइल के ब्लाउज साड़ी के साथ काफी चलन में है।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल नेक ओपन चेन चोली ब्लाउज
ओपन चेन ब्लाउज काफी ट्रेंड में है, अगर आपको डिजाइनर लहंगा पहनने का शौक है, तो आप लुक को डिफरेंट बना सकती हैं। इस तरह के सिंपल नेक ओपल चेन चोली ब्लाउज से आप स्टाइलिश भी लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
टर्टल नेक ब्लाउज करें ट्राई
अगर आप सिंपल स्टाइल के ब्लाउज को कैरी करना पसंद करती हैं, तो टर्टल नेक डिजाइन के ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस तरह के ब्लाउज को बारीक प्रिंटेड साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।