सर्दी में मरी हुई तुलसी को करें जिंदा, आजमाएं ये 7 DIY Tips
Other Lifestyle Dec 31 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
पानी की मात्रा रखें ध्यान
घर का हर सदस्य नियम से तुलसी के पौधे पर लोटा भर जल चढ़ाएगा तो तुलसी का खराब होना तय है। अधिक नमी के कारण वह खराब हो सकता है। इसलिए पौधे की मिट्टी सूखने लगे तब जल चढ़ाएं।
Image credits: social media
Hindi
कपड़े से ढांक दें
सर्दियों के मौसम में शाम के वक्त जब तापमान गिरना शुरू हो और ओस गिर रही हो उस वक्त तुलसी को एक कॉटन के कपड़े से कवर कर दें। इससे उसे ओस से बचाया जा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
मिट्टी और बालू का अनुपात
मिट्टी के साथ तुलसी के पौधे को रोपने के लिए बालू का भी इस्तेमाल करें। ताकि इसमें पानी के निकलने का सिस्टम सही रहे। गमले में पहले मौरंग की लेयर डालें और बाद में मिट्टी की।
Image credits: social media
Hindi
तुलसी के कीड़े मर जाएंगे
पानी में हल्दी घोल कर उसका स्प्रे तैयार कर लें और हर 2 दिन में तुलसी के पत्तों पर इस मिश्रण को स्प्रे करें। ऐसा करने से तुलसी के पत्तों में लगे कीड़े मर जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
मंजरी को हटा दें
जैसे ही पौधे में मंजरी निकलना शुरू हो वैसे ही उसे हटा दें। मंजरी निकलने से पेड़ की ग्रोथ बंद हो जाती है।
Image credits: social media
Hindi
गौमूत्र का छिड़काव
पानी में गौमूत्र मिला कर भी आप इस मिश्रण का छिड़काव कर सकते हैं। गौमूत्र में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो तुलसी की कोशिकाओं को मजबूती देते हैं, जिससे पेड़ हरा-भरा रहता है।