नए साल की पार्टी के लिए इस तरह का स्टाइलिंग बेस्ट रहता है। आप लाटे ड्रेसिंग में ऐसा क्रॉप टॉप विद लैदर पैंट कैरी कर सकती हैं। इसपर स्लीक हेयर स्टाइल कमाल की लगेगी।
कॉकटेल पार्टी में वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो आप बूट्स के साथ इस तरह की मिनी ड्रेस को चुन सकती हैं। सिंगल वियर नहीं करना चाहती हैं तो साथ में ब्लेजर कैरी करें।
लाइट कॉफी शेड में आप जान्हवी कपूर के जासी बॉडीकोन का ऑप्शन भी रख सकती हैं। लॉन्ग से लेकर मिनी तक में इस तरह की ड्रेस कमाल लगती है। साथ ही लंबे बाल हों तो कर्ल्स बनाएं।
फुल आउटफिट वियर करना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण के जैसा लाटे ड्रेसिंग में जंपसूट आजमा सकती हैं। इसपर आप लगे में स्टड चोकर पहनकर लुक को इंहेंस करें।
लॉन्ग गाउन का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। ऐसे इसे स्टाइलिश जैकेट, जूलरी, ग्लब्स और बूट्स के साथ अलग-अलग अंदाज में पहन सकती हैं। चाहें तो आप गाउन ड्रेस संग स्कार्फ भी ले सकती हैं।
आजकल मार्केट में कई तरह के डिजाइनर को-ऑर्डो आ रहे हैं। आप अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से कुछ नया स्टाइलिश सेट चुनकर इसे हील्स के साथ पहनकर लंबी दिख सकती हैं।
फिगर फ्लॉन्ट के लिए फिटेड ड्रेस कमाल की चॉइस रहती हैं। आप नूडल्स स्ट्रैप से लेकर ऑफ शोल्डर तक में इस तरह की फुल फिटेड ड्रेस नीलेंथ में ट्राई कर सकती हैं।