Hindi

Latte Dressing कर देगी कॉकटेल में कमाल, कॉपी करें सेलेब्स की 8 ड्रेस

Hindi

क्रॉप टॉप विद लैदर पैंट

नए साल की पार्टी के लिए इस तरह का स्टाइलिंग बेस्ट रहता है। आप लाटे ड्रेसिंग में ऐसा क्रॉप टॉप विद लैदर पैंट कैरी कर सकती हैं। इसपर स्लीक हेयर स्टाइल कमाल की लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

मिनी ड्रेस विद ब्लेजर

कॉकटेल पार्टी में वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो आप बूट्स के साथ इस तरह की मिनी ड्रेस को चुन सकती हैं। सिंगल वियर नहीं करना चाहती हैं तो साथ में ब्लेजर कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडीकोन मिनी ड्रेस

लाइट कॉफी शेड में आप जान्हवी कपूर के जासी बॉडीकोन का ऑप्शन भी रख सकती हैं। लॉन्ग से लेकर मिनी तक में इस तरह की ड्रेस कमाल लगती है। साथ ही लंबे बाल हों तो कर्ल्स बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

विंटर में जंपसूट का ऑप्शन

फुल आउटफिट वियर करना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण के जैसा लाटे ड्रेसिंग में जंपसूट आजमा सकती हैं। इसपर आप लगे में स्टड चोकर पहनकर लुक को इंहेंस करें।

Image credits: instagram
Hindi

लॉन्ग गाउन ड्रेस

लॉन्ग गाउन का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। ऐसे इसे स्टाइलिश जैकेट, जूलरी, ग्लब्स और बूट्स के साथ अलग-अलग अंदाज में पहन सकती हैं। चाहें तो आप गाउन ड्रेस संग स्कार्फ भी ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

को-ऑर्डो स्टाइलिश सेट

आजकल मार्केट में कई तरह के डिजाइनर को-ऑर्डो आ रहे हैं। आप अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से कुछ नया स्टाइलिश सेट चुनकर इसे हील्स के साथ पहनकर लंबी दिख सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर फुल फिटेड ड्रेस

फिगर फ्लॉन्ट के लिए फिटेड ड्रेस कमाल की चॉइस रहती हैं। आप नूडल्स स्ट्रैप से लेकर ऑफ शोल्डर तक में इस तरह की फुल फिटेड ड्रेस नीलेंथ में ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

2024 को और बेहतर बना सकती हैं आपकी 10 आदतें, आज ही करें बदलाव

MP में नए साल पर करें 5 फेमस शिवलिंग के दर्शन, सोमवार को लें आशीर्वाद

Covid-19 के कारण New year प्लान हो गया कैंसिल, तो ऐसे करें सेलिब्रेट

मनाली में घूमने की 7 सुंदर और बढ़िया जगहें, एकबार में करें एक्सप्लोर