Hindi

2024 को और बेहतर बना सकती हैं आपकी 10 आदतें, आज ही करें बदलाव

Hindi

लक्ष्य स्पष्ट करें

नए साल पर अपने लक्ष्य को स्पष्ट करें। घर, बचत, सेहत, शिक्षा, रोजगार या फाइनेंशियल लक्ष्यों को लेकर एक प्लान बनाएं और उसे एग्जीक्यूट करें।

Image credits: Freepik
Hindi

बजट बनाएं और प्लान करें

साल भर के सभी जरूरी और गैर जरूरी खर्चों की एक लिस्ट बनाएं, बजटिंग करें और अपने फाइनेंस को इसी तरीके से खर्च करें।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्यूचर के लिए बचत करें

कोई खर्च करने से पहले कुछ अमाउंट अपने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के लिए रखें। आप अपने इनकम का 20% अलग रख सकते हैं। हमें हमारे मंथली खर्च का 3 से 6 गुना हिस्सा हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

SIP शुरू करें

वेल्थ क्रिएशन के लिए टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करें। इसके अलावा इक्विटी, गोल्ड, रियल स्टेट, बॉन्ड में थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट करें और अपनी संपत्ति को बढ़ाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

सभी का समय पर भुगतान करें

नए साल में कब-कब आपको कौन सी पेमेंट करनी है। प्रीमियम पे करना है उसकी लिस्ट बनाएं और समय से पहले उनका बकाया चुकाएं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के बिल को भी समय पर चुकाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें

भले ही आप कितने ही फिट क्यों ना हो नए साल पर आप अपने और अपनी फैमिली के लिए एक अच्छा सा हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें।

Image credits: Freepik
Hindi

अपने सब्सक्रिप्शन तय करें

ओटीटी प्लेटफॉर्म, क्लाउड स्टोरेज में जो अनावश्यक है उसे इस साल हटा दें और अन्य चीजों को प्राथमिकता देते हुए इसकी बजटिंग करते हुए अपने सब्सक्रिप्शन प्लान करें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किल को अपग्रेड करें

आजकल के दौर में डिमांड तेजी से बदल रही है। ऐसे में खुद को मार्केट के लिए यूजफुल बनाने के लिए रेलीवेंट चीजों को सीखें और अपनी स्किल को अपग्रेड करें।

Image credits: Freepik
Hindi

महंगे खर्चे से पहले रुकें

जोश में आकर अक्सर लोग फिजूलखर्ची कर देते हैं। ऐसे में थोड़ा सा समय निकालकर विचार करें और अपने बड़े खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करें।

Image credits: Freepik
Hindi

लोन का 5% प्री पे करें

अगर नए साल के मौके पर आप कोई कर्ज ले रहे हैं या पहले से ही कोई कर्ज है तो कोशिश करें कि कर्ज का 5% समय से पहले ही भुगतान करके रखें, इससे कर्ज मुक्त होने की रफ्तार बढ़ेगी।

Image Credits: Freepik