नए साल पर अपने लक्ष्य को स्पष्ट करें। घर, बचत, सेहत, शिक्षा, रोजगार या फाइनेंशियल लक्ष्यों को लेकर एक प्लान बनाएं और उसे एग्जीक्यूट करें।
साल भर के सभी जरूरी और गैर जरूरी खर्चों की एक लिस्ट बनाएं, बजटिंग करें और अपने फाइनेंस को इसी तरीके से खर्च करें।
कोई खर्च करने से पहले कुछ अमाउंट अपने फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के लिए रखें। आप अपने इनकम का 20% अलग रख सकते हैं। हमें हमारे मंथली खर्च का 3 से 6 गुना हिस्सा हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए।
वेल्थ क्रिएशन के लिए टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करें। इसके अलावा इक्विटी, गोल्ड, रियल स्टेट, बॉन्ड में थोड़ा-थोड़ा इन्वेस्टमेंट करें और अपनी संपत्ति को बढ़ाएं।
नए साल में कब-कब आपको कौन सी पेमेंट करनी है। प्रीमियम पे करना है उसकी लिस्ट बनाएं और समय से पहले उनका बकाया चुकाएं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के बिल को भी समय पर चुकाएं।
भले ही आप कितने ही फिट क्यों ना हो नए साल पर आप अपने और अपनी फैमिली के लिए एक अच्छा सा हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें।
ओटीटी प्लेटफॉर्म, क्लाउड स्टोरेज में जो अनावश्यक है उसे इस साल हटा दें और अन्य चीजों को प्राथमिकता देते हुए इसकी बजटिंग करते हुए अपने सब्सक्रिप्शन प्लान करें।
आजकल के दौर में डिमांड तेजी से बदल रही है। ऐसे में खुद को मार्केट के लिए यूजफुल बनाने के लिए रेलीवेंट चीजों को सीखें और अपनी स्किल को अपग्रेड करें।
जोश में आकर अक्सर लोग फिजूलखर्ची कर देते हैं। ऐसे में थोड़ा सा समय निकालकर विचार करें और अपने बड़े खर्चों को कंट्रोल करने की कोशिश करें।
अगर नए साल के मौके पर आप कोई कर्ज ले रहे हैं या पहले से ही कोई कर्ज है तो कोशिश करें कि कर्ज का 5% समय से पहले ही भुगतान करके रखें, इससे कर्ज मुक्त होने की रफ्तार बढ़ेगी।