मनाली में घूमने की 7 सुंदर और बढ़िया जगहें, एकबार में करें एक्सप्लोर
Other Lifestyle Dec 31 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
कुल्लू
प्रकृति प्रेमियों का स्वर्ग कहा जाने वाला यह स्थान मनाली से 39.9 किमी की दूरी पर स्थित है। यह बहुत बड़े क्षेत्र में फैली घाटी है। कुल्लू को मनाली आकर्षक स्थल की बहन कहा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क
राष्ट्रीय उद्यान तीन ओर से हिमालय पर्वतों से घिरा है। यह विविध प्रकार के वन्यजीवों का निवास स्थान है। 375 प्रजातियों के पशु, 31 प्रजातियों के मैमल व 181 प्रजातियों के पक्षी हैं।
Image credits: social media
Hindi
तिब्बती मठ
मनाली सम्मानजनक तिब्बती आबादी के निवास का भी दावा करता है। यदि आप 2 दिनों में मनाली घूमने के लिए लोकेशन की सूची बना रहे हैं तो आपको इसको अवश्य शामिल करना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
क्लब हाउस
यह पुराने मनाली में घूमने के लिए सबसे दिलचस्प जगहों में से एक है। क्लब हाउस भी साहसिक गतिविधियों और इनडोर खेलों के लिए मनाली के पर्यटन स्थलों में से एक है।
Image credits: social media
Hindi
चंद्रतल बारालाछा ट्रैक
4300 मीटर की ऊंचाई पर बसी यह झील हिमालयी क्षेत्र की सबसे ऊंची झील है। यहाँ प्राकृतिक सुंदरता व शांति का संगम होता है। इस नजारे को देखते ही आप अपना कैमरा उठाए बिना रह नहीं पाऐंगे।
Image credits: social media
Hindi
हडिम्बा मंदिर
ये मंदिर भीम की पत्नी हिडिम्बा को समर्पित किया गया है। शांतिप्रिय यात्रियों के लिए ये जगह एकदम उचित मानी जाती है। यह बाकि मंदिरों की तुलना में एकदम भिन्न है।
Image credits: social media
Hindi
सोलंग घाटी
मनाली आकर सबसे पहले सोलंग घाटी जाएं। ये आपके सफर को स्फूर्ति से भरकर रोमांचक बना देगी। सर्दियों में हर जगह बर्फ से ढकी होती है। इस दौरान यात्रियों का स्किईंग में बहुत चाव होता है।