Hindi

ब्लैक का फैशन कभी नहीं होता आउट, आप भी खरीदें ऐसी 7 साड़ियां

Hindi

फ्रिल लेयर ब्लैक साड़ी

अगर आप कॉकटेल पार्टी के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं तो इस तरह की फ्रिल लेयर ब्लैक साड़ी कमाल की चॉइस है। इसके साथ आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल और स्मोकी आई लुक को चुन सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन एंड ब्लैक डबल शेड साड़ी

लाइट सीक्वेंस वर्क में आने वाली यह साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। इस तरह की गोल्डन एंड ब्लैक डबल शेड साड़ी आप शादी-ब्याह, पार्टी में आराम से कैरी कर सकती हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में है।

Image credits: instagram
Hindi

लहंगा स्टाइल ब्लैक साड़ी

अगर आप लहंगे के लुक वाली साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह से केन-केन लगवा सकती हैं। इस तरह की खूबसूरत डिजाइनर लहंगा साड़ी आपको कमाल का लुक देगी। इसके साथ क्लच भी कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट फैब्रिक इंडो वेस्टर्न साड़ी

सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए यह साड़ी अच्छी च्वॉइस है। इस लाइट वेट साड़ी को कैरी करना बहुत आसान है। फ्रंट स्लिट में ये बहुत ही सुंदर लग रही है और इसमें आप काफी अट्रैक्टिव लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

नेट की ब्लैक साड़ी

नेट की साड़ी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है। ऐसी मिलती-जुलती डिजाइनर साड़ी आपको बाजार में 1800 से 3000 तक में आसानी से मिल जाएगी। ज्वेलरी के लिए स्टड इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क ब्लैक साड़ी

प्लेन और मिनिमल डिजाइन की साड़ी को पहनना चाहती हैं तो इस तरह की बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को पहन सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट फैब्रिक ब्लैक साड़ी

आप इस तरह की ब्लैक कलर की साड़ी भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह के लुक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप गले में चौकर सैट स्टाइल कर सकते हैं। साथ ही बन हेयरस्टाइल चुनें।

Image credits: instagram

Silk Saree को स्टाइलिश बनाने की 5 टिप्स, मधुबाला सी खिलेगी खूबसूरती

New Year की पार्टी में एलिगेंट लुक पाने के लिए पहनें तब्बू सी 10 ड्रेस

Breast सपोर्ट के लिए चुनें Nikki जैसे 8 ब्लाउज, सुडैल दिखेगा फिगर

New Year 2024 में वार्डरोब में शामिल करें कैटरीना कैफ सी 10 साड़ी-सूट