Hindi

बेटी की पार्टी में मिलाएं ताल से ताल, चुनें Shweta Tiwari सी 9 ड्रेसेस

Hindi

साटन बॉडी फिट ड्रेस

आप मार्केट से इस तरीके के साटन बॉडी फिट आउटफिट्स खरीदकर न्यू ईयर पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। ये आपकी बॉडी पर परफेक्ट लगेगी। इसके साथ पर्ल डिजाइन वाले इयररिंग्स पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड डिजाइन टॉप एंड स्कर्ट

अगर आपको कुछ नए ट्रेंड के आउटफिट को स्टाइल करने का मन है तो इसके लिए आप थ्रेड डिजाइन वाले टॉप एंड स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इसे आजकल खूब ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन फ्रंट स्लिट ड्रेस

इस तरह की A-लाइन ड्रेस लड़कियों को खूब पसंद आ रही है। इसे स्टाइलिश बनाने के लिए फ्रंट में स्लिट भी दिया गया है। आप इसे किसी भी कलर के फुटवियर के साथ पहन सकती है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन लॉन्ग ड्रेस

इस तरह की सीक्विन ड्रेसेस को आप पार्टी में वियर कर सकती हैं। इसके साथ ज्वेलरी भी एड कर सकती हैं और स्टाइलिश लुक के लिए हील्स और स्लीक ओपन हेयर स्टाइल में सुंदर लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

वन शोल्डर वाइट शॉर्ट ड्रेस

अगर आपको पार्टी में थोड़ा प्रोफेशनल लुक क्रिएट करना है तो इसके लिए वाइट ड्रेस बेस्ट है। आप व्हाइट एंब्रायडरी वाली इस तरह की ड्रेस को स्टाइल करें। इसमें आप काफी सुंदर लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

नीलेंथ नूडल स्ट्रैप ड्रैस

अगर आपको कम्फर्टेबल दिखना है तो इसके लिए आप पार्टी में आप नीलेंथ ड्रेस वियर कर सकती हैं। इसमें काफी अच्छे डिजाइन मिल जाते हैं। साथ ही इस तरह के फर पैटर्न ड्रेस ट्रेंड में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड स्टाइल जंपसूट

श्वेता ने इस फोटो में जंप सूट को वियर किया हुआ है जो कि प्रिंटेड पैटर्न में है। आप भी इस तरह के जंपसूट को ऑफिस पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। ये 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बॉडी हगिंग लॉन्ग ड्रेस

बोल्ड लुक पाने के लिए आप चाहें तो इस तरह की बॉडी हगिंग लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ आप बोल्ड मेकअप से लुक को परफेक्ट तरीके से कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: instagram

Latte Dressing कर देगी कॉकटेल में कमाल, कॉपी करें सेलेब्स की 8 ड्रेस

2024 को और बेहतर बना सकती हैं आपकी 10 आदतें, आज ही करें बदलाव

MP में नए साल पर करें 5 फेमस शिवलिंग के दर्शन, सोमवार को लें आशीर्वाद

Covid-19 के कारण New year प्लान हो गया कैंसिल, तो ऐसे करें सेलिब्रेट