Hindi

चोली कहीं ना हो जाए तंग! 7 बातों का हर औरत रखें ध्यान

Hindi

सही फैब्रिक चुनें

चोली का फैब्रिक फ्लेग्जिबल और कंफर्टेबल होना चाहिए। फैब्रिक सिलेक्शन तंग महसूस करा सकता है।सिल्क, कॉटन-सिल्क ब्लेंड, लाइक्रा या स्ट्रेचेबल फैब्रिक चोली के लिए बेहतर होते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लाइनिंग का ध्यान

चोली में लगी लाइनिंग भी बहुत मायने रखती है। यदि लाइनिंग का कपड़ा सख्त या मोटा होगा, तो चोली तंग महसूस हो सकती है। हल्की और मुलायम लाइनिंग चुनें, ताकि स्किन से रगड़े नहीं।

Image credits: social media
Hindi

माप सही लें

सबसे पहले, यह ध्यान रखें कि आप चोली के लिए किसी अनुभवी टेलर से सही माप लें। बस्ट, कमर और कंधों का सही माप लेना बहुत जरूरी है ताकि चोली न ज्यादा ढीली हो और न ही तंग।

Image credits: social media
Hindi

एक्स्ट्रा जगह रखें

माप लेते समय थोड़ा एक्स्ट्रा स्पेस रखें, अगर आपके शरीर का आकार बदल रहा है। ढीलाइ रखने से चोली कंफर्ट लगेगी। बाद में इसे ढीला या टाइट करना हो, तो आप आसानी से एडजस्ट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सही हुक और बटन

अगर हुक या बटन कमजोर हों, तो वे जल्दी टूट सकते हैं, जिससे चोली तंग महसूस होती है। एक्स्ट्रा हुक या बटन लगाने के लिए जगह रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उसे ढीला किया जा सके।

Image credits: social media
Hindi

ट्रायल जरूर करें

चोली तैयार होने के बाद एक बार ट्रायल जरूर करें। ट्रायल से यह पता चल जाएगा कि कहीं फिटिंग में कोई दिक्कत तो नहीं है। अगर आपको लगे कि चोली थोड़ी तंग है, तो टेलर से ठीक करवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

इलास्टिक का इस्तेमाल

इलास्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको बार-बार चोली तंग महसूस होती है, तो आप इलास्टिक वाली चोली का विकल्प चुन सकती हैं, जो शरीर के अनुसार ढल जाती है।

Image Credits: social media