Hindi

सगाई से लेकर शादी में दिखेंगी सोबर+संस्कारी, पहनें हिना खान से 8 लहंगे

Hindi

हिना खान ब्राइडल लुक

कैंसर के इलाज के बीच हिना खान हाल ही में एक रैंप वॉक करती नजर आईं। उन्होंने चटख लाल रंग का लहंगा पहना, जिस पर गोटा पट्टी वर्क किया हुआ है। यह लहंगा आप भी शादी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्दी में पहनें व्हाइट शरारा सेट

आप हल्दी के फंक्शन में पीला रंग नहीं पहनना चाहती, तो इस तरीके का गोल्डन जरी वर्क किया व्हाइट कलर का हैवी शरारा और शॉर्ट कुर्ता पहनें। इसके साथ शीश पट्टी लगाकर मिनिमल ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

टील कलर का लहंगा करें ट्राई

टील कलर ब्लू और ग्रीन फैमिली का एक लेटेस्ट कलर है, जिसे आप अपनी सगाई से लेकर संगीत या मेहंदी में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बैकलेस सेम फैब्रिक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फूलों की तरह खिली हुई नजर आने के लिए आप हिना खान की तरह हैवी फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट के साथ पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें और चुन्नी को श्रग स्टाइल में ड्रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासी हल्दी लुक

हल्दी लुक के लिए येलो कलर का मिरर वर्क स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। इसके साथ शिमर वर्क किया हुआ येलो पिंक और ब्लू कलर का प्रिंटेड लहंगा पहनें और लाइटवेट चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉकटेल लुक

अगर आप अपनी कॉकटेल पार्टी में एकदम सिजलिंग और ग्लैमरस लगना चाहती हैं, तो वाइन कलर का लहंगा कैरी कर सकती हैं, जिसमें हैवी फ्लावर डिजाइन है और ब्लाउज में नीचे लटकन लेस लगी है।

Image credits: Instagram
Hindi

राजस्थानी दुल्हन का लुक

अगर आप एकदम रॉयल राजस्थानी लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो शादी में इस तरीके का गोटा पट्टी वर्क किया हुआ लाल रंग का लहंगा पहनें। इसके साथ किरन लेस लगी हुई चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

संगीत में ट्राई करें यह लुक

संगीत फंक्शन में अगर आप हल्का-फुल्का लहंगा पहन कर डांस करना चाहती हैं, तो इस तरीके का पर्पल कलर का लहंगा कैरी कर सकती है। जिसमें गोल्डन वर्क है। 

Image Credits: Instagram