Hindi

हर मौके के लिए परफेक्ट, Sui Dhaga Earrings की लेटेस्ट डिजाइन

Hindi

सुई धागा इयररिंग डिजाइन

आप उन महिलाओं में से हैं जो हैवी इयररिंग्स नहीं कैरी कर पाती हैं तो सुईधागा इयरिरंग्स चुनें। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होते और गजब लुक देते हैं। आप भी लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोलर सुईधाग इयररिंग्स

आजकल फ्लोरल वर्क काफी पसंद किया जा रहा है, आप एथनिक-वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ ऐसे इयररिंग कैरी कर सकती हैं। बाजार में 200-300 में ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क सुईधागा इयररिंग्स

वहीं हैवी वर्क पर कुछ चाहिए तो स्टोनवर्क पर इस तरह के इयररिंग्स चुन सकती हैं। जो काफी प्यारे लगते हैं। आप इसे साड़ी-सूट साथ वियर करें तो ज्यादा खुलकर लुक मिलेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लीफ डिजाइन सुईधागा इयररिंग्स

स्टेटमेंट लुक के लिए लीफ डिजाइन पर ऐसे सुईधागा इयररिंग्स चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन बजट के अनुसार ऐसे कई पैर्टन आराम से मिल जाएंगे जिसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल सुईधागा इयररिंग्स

सिपंल-सोबरलुक के लिए चेन वर्क पर ऐसे सुईधाग चुनें। ये ऑफिस से लेकर डेलीवियर में भी पहनें जा सकते हैं। गोल्ड में तो ये महंगे होंगे हालांकि आप आर्टिफिशियल इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन डिजाइन सुईधागा इयररिंग्स

ग्लैम के साथ स्टाइल मेंनटेन करनी है तो चेन डिजाइन पर ऐसे सुईधागा इयररिंग्स वियर करें। ये काफी ज्यादा प्यारे लगते हैं। आप इसे वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट संग स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिजाइनर सुईधागा इयररिंग्स डिजाइन

सादगी में स्टाइल का तड़का लगाना है तो ऐसे डिजाइनर सुईधागा इयररिंग्स चुनें। ये काफी मिनिमल होते हैं। आप इसे मीडिया या फिर शॉर्ट ड्रेस संग कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड सुईधागा डिजाइन

अगर बजट अच्छा खासा है तो मेटल डायमंड स्टाइल में आप इस तरह के सुईधागा चुनें। ये डिजाइनर होने के साथ ही फैशन गोल्स दे रहे हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल सुईधागा इयररिंग्स

अगर आपकी शादी होने वाली है तो इस तरह के सुईधाग इयररिंग्स चुनें। जहां बटरफ्लाई डिजाइन के साछ बॉटम में हैवी डिजाइन है जो काफी प्यारी लग रही है। आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest

गणपति प्रतिमा विसर्जन के बाद किस तरह यूज करें मिट्टी और पानी

डिजाइनर चश्मों के शौकीन PM Modi ! यहां चेक करें शानदार कलेक्शन

सादगी संग स्टाइल भी ! यहां देखें PM Modi का वॉच-पेन कलेक्शन

PM मोदी के स्टाइलिश साफे का सीक्रेट, कीमत और डिजाइनर का खुलासा!