Hindi

PM मोदी के स्टाइलिश साफे का सीक्रेट, कीमत और डिजाइनर का खुलासा!

Hindi

फैशनेबल पगड़ी लुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खास अंदाज और फैशनेबल लुक के लिए फेमस हैं, जिसमें उनका साफा यानि पगड़ी एक महत्वपूर्ण पार्ट है। जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर को दिखलाता है। 

Image credits: Our own
Hindi

साफा कौन बनाता है?

हर खास अवसर पर मोदी के साफे का रंग, डिजाइन और स्टाइल अलग होता है। आखिर नरेंद्र मोदी के लिए साफा कौन बनाता है? और इसकी कीमत कितनी होती है यहां जानें। 

Image credits: Our own
Hindi

साफे में झलकती है परंपरा और संस्कृति

नरेंद्र मोदी के साफे खासतौर पर उनके लिए कई स्थानों के कारीगर बनाते हैं। साफे की बनावट और स्टाइल उस क्षेत्र की परंपरा और संस्कृति पर बेस्ड होती है। 

Image credits: Our own
Hindi

हाथ से बनाते हैं कारीगर

मोदी अक्सर राजस्थान, गुजरात, और अन्य राज्यों की पारंपरिक पगड़ी पहनते हैं। ये साफे विशेष रूप से कारीगरों द्वारा हाथ से बनाए जाते हैं, जो स्थानीय परंपराओं और तकनीकों को अपनाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

साफे की कीमत कितनी?

गुजरात के कच्छ और राजस्थान के जोधपुर से विशेष कारीगर नरेंद्र मोदी के लिए साफे तैयार करते हैं। साफों की कीमत उनके डिजाइन, कपड़े और कारीगरी पर निर्भर करती है। 

Image credits: Our own
Hindi

5000 से भी ज्यादा कीमत

सामान्यत एक साफे की कीमत 500 से 2,000 रुपये तक हो सकती है, लेकिन अगर यह किसी विशेष कारीगर या पारंपरिक डिजाइन से है तो कीमत 5,000 रुपये या उससे अधिक भी हो सकती है।

Image credits: Our own

10 PHOTOS:विदेश दौरे पर PM Modi पहनते हैं इन 3 कलर के सूट-बूट

Disha Patani की अलमारी भी संस्कारी! निकाल डाला इतना महंगा चूड़ीदार सूट

50रु में कुर्ती और 150 में सूट, थोक रेट पर इन बाजारों में मचती है लूट

1K में दिखेंगी Aditi Rao Hydari जैसी स्टाइलिश, रिक्रिएट करें आउटफिट्स