Hindi

10 PHOTOS:विदेश दौरे पर PM Modi पहनते हैं इन 3 कलर के सूट-बूट

Hindi

74 के हुए पीएम मोदी

17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम उनके विदेश दौरे का कुछ लुक दिखाने जा रहे हैं। जिसमें वो कुर्ता-पजामा छोड़ सूट-बूट में दिख रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चर्चा में रहता है पीएम मोदी का पहनावा

विदेश दौरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहनावा हमेशा चर्चा में रहता है। उनके सूट-बूट का स्टाइल और रंग खासतौर पर ध्यान आकर्षित करता है।

Image credits: Getty
Hindi

गहरे रंग का सूट पहनते हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी विदेश दौरे पर गहरे रंग का सूट पहनना पसंद करते हैं। जहां वो कुर्ता पजामा लाइट कलर का रखते हैं। वहीं वेस्टर्न आउटफिट में उनका रंग डार्क होता है।

Image credits: Getty
Hindi

3 रंग में ज्यादा नजर आते हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी नेवी ब्लू, ब्लैक, ग्रे और चारकोल जैसे रंग कोर्ट पैंट पहनना पसंद करते हैं। ये रंग उनपर खूब खिलता भी है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रोच लगाना नहीं भूलते

पीएम मोदी बंद गला सूट में ब्रोच लगाना नहीं भूलते हैं। इससे उनके आउटफिट का लुक और भी शानदार हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बंदगला सूट में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रे कलर के बंदगला सूट में स्मार्ट लुक दे रहे हैं। उन्होंने सूट के साथ पैंट और व्हाइट शर्ट पहना है। 

Image credits: Getty
Hindi

बंदगला टू पीस सूट

पीएम मोदी विदेश दौरे पर ज्यादातर बंदगला टूपीस सूट में ही दिखते हैं। ब्लेजर और पैंट में वो बहुत कम नजर आते हैं। पीएम मोदी पर इस तरह का आउटफिट शानदार लगता है।

Image credits: Getty
Hindi

सूट के साथ मफलर

बंदगला सूट को यूनिक टच देने के लिए पीएम मोदी ने ब्राउन कलर का मफलर लिया है। 74 की उम्र में भी उनके स्मार्टनेस का जवाब नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

स्ट्रैप्स बंदगला सूट

पीएम मोदी के शानदार सूट कलेक्शन में से यह भी डिजाइन काफी फेमस है। स्ट्रैप्स बंदगला सूट आप भी अपने पापा के लिए खरीद सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी के फिटनेस का राज

बता दें कि पीएम मोदी 74 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं। वो हेल्दी डाइट लेते हैं इसके साथ योगा जरूर करते हैं। 

Image credits: Getty

Disha Patani की अलमारी भी संस्कारी! निकाल डाला इतना महंगा चूड़ीदार सूट

50रु में कुर्ती और 150 में सूट, थोक रेट पर इन बाजारों में मचती है लूट

1K में दिखेंगी Aditi Rao Hydari जैसी स्टाइलिश, रिक्रिएट करें आउटफिट्स

गणेश जी की पाएं कृपा: अनंत चतुर्दशी पर भेजें ये शुभकामनाएं!