Hindi

Disha Patani की अलमारी भी संस्कारी! निकाल डाला इतना महंगा चूड़ीदार सूट

Hindi

संस्कारी सलवार सूट

दिशा पटानी हमेशा बोल्ड अंदाज में दिखाई देती हैं लेकिन पहली बार उनको संस्कारी सलवार सूट में देखा गया। उन्होंने ब्लैक कलर का शानदार सूट चुना है। 

Image credits: Our own
Hindi

ट्रेडीशनल चूड़ीदार कुर्ता सेट

अपनी अलमारी की ट्रेंडी साड़ियों को छोड़कर इसबार दिशा ने ट्रेडीशनल चूड़ीदार कुर्ता सेट पहना। जो कि अभी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग सूट पैटर्न है और हर दूसरा सेलेब इसे पहन रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

इंट्रीकेट योक कढ़ाई

दिशा ने डिजाइनर पुनीत बलाना के कलेक्शन से नूर कुर्ता सेट पहना हुआ है। स्लीवलेस ब्लैक कुर्ती में इंट्रीकेट योक कढ़ाई की गई है जो कि इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। 

Image credits: Our own
Hindi

चूड़ीदार पजामी पर हैवी वर्क

दिशा का ये चूड़ीदार अपनी शानदार सजावट के साथ सभी का ध्यान खींच रहा है। चूड़ीदार के बॉटन में बहुत ही हैवी वर्क दिया गया है साथ ही दुपट्टे की आउटलाइन पर सेम कढ़ाई की गई है। 

Image credits: social media
Hindi

मिरर और सलमा वर्क

आप ध्यान से देख सकते हैं कि सिल्क और ऑर्गेन्जा कुर्ता पर मिरर और सलमा का काम है, जिसे उन्होंने बहुत ज्यादा कढ़ाई वाले मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया है। 

Image credits: social media
Hindi

सूट की कीमत

आप दिशा के सूट को अपनी पसंद के हिसाब से खरीदें। जान लें कि यह निश्चित रूप से आपकी जेब पर भारी पड़ेगा, क्योंकि इस सूट की कीमत 67,500 रुपये है।

Image credits: Our own

50रु में कुर्ती और 150 में सूट, थोक रेट पर इन बाजारों में मचती है लूट

1K में दिखेंगी Aditi Rao Hydari जैसी स्टाइलिश, रिक्रिएट करें आउटफिट्स

गणेश जी की पाएं कृपा: अनंत चतुर्दशी पर भेजें ये शुभकामनाएं!

अब बचेगा लाखों का खर्चा ! अदिति राव जैसे इन 5 मंदिरों में रचाएं शादी