Disha Patani की अलमारी भी संस्कारी! निकाल डाला इतना महंगा चूड़ीदार सूट
Other Lifestyle Sep 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
संस्कारी सलवार सूट
दिशा पटानी हमेशा बोल्ड अंदाज में दिखाई देती हैं लेकिन पहली बार उनको संस्कारी सलवार सूट में देखा गया। उन्होंने ब्लैक कलर का शानदार सूट चुना है।
Image credits: Our own
Hindi
ट्रेडीशनल चूड़ीदार कुर्ता सेट
अपनी अलमारी की ट्रेंडी साड़ियों को छोड़कर इसबार दिशा ने ट्रेडीशनल चूड़ीदार कुर्ता सेट पहना। जो कि अभी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग सूट पैटर्न है और हर दूसरा सेलेब इसे पहन रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
इंट्रीकेट योक कढ़ाई
दिशा ने डिजाइनर पुनीत बलाना के कलेक्शन से नूर कुर्ता सेट पहना हुआ है। स्लीवलेस ब्लैक कुर्ती में इंट्रीकेट योक कढ़ाई की गई है जो कि इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है।
Image credits: Our own
Hindi
चूड़ीदार पजामी पर हैवी वर्क
दिशा का ये चूड़ीदार अपनी शानदार सजावट के साथ सभी का ध्यान खींच रहा है। चूड़ीदार के बॉटन में बहुत ही हैवी वर्क दिया गया है साथ ही दुपट्टे की आउटलाइन पर सेम कढ़ाई की गई है।
Image credits: social media
Hindi
मिरर और सलमा वर्क
आप ध्यान से देख सकते हैं कि सिल्क और ऑर्गेन्जा कुर्ता पर मिरर और सलमा का काम है, जिसे उन्होंने बहुत ज्यादा कढ़ाई वाले मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
सूट की कीमत
आप दिशा के सूट को अपनी पसंद के हिसाब से खरीदें। जान लें कि यह निश्चित रूप से आपकी जेब पर भारी पड़ेगा, क्योंकि इस सूट की कीमत 67,500 रुपये है।