Hindi

1K में दिखेंगी Aditi Rao Hydari जैसी स्टाइलिश, रिक्रिएट करें आउटफिट्स

Hindi

अदिति राव हैदरी आउटफिट

अदिति राव हैदरी जितने सलीके से एथनिक आउटफिट कैरी करती हैं उतना ही खास उनका वेस्टर्न कलेक्शन भी हैं जिसे आप कैजुअल  और ऑफिस के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डैनिम जंप सूट डिजाइन

कैजुअल वियर के लिए अदिति राव हैदरी सा डैनिम जंप सूट ट्राई करें। ये काफी प्यारा लुक देता है। बाजार में 500-1000 रुपए के अंदर ये मिल जाएगा। जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला पैंट विद क्रॉप टॉप

1 हजार रुपए में आप अदिति राव हैदरी जैसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे पैंट ऑनलाइन, ऑफलाइन 500-700 रुपए में मिल जाएगी। आप इसे टैंक टॉप के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप-पैंट विद ब्लेजर

फॉर्मल सूट चाहिए तो अदिति राव की के इसे लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने पैंट के साथ ब्लेजर कैरी किया है जो बॉसी लुक के लिए परफेक्ट हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर को आर्ड सेट

वेवी स्टाइल में अदिति राव का पिंक डिजाइनर को आर्ड सेट काफी प्यारा लग रहा है। आप ऐसा को आर्ड सेट मिनिमल जूलरी और सिंपल मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी जंप सूट

आजकल बनारसी जंपसूट काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप फंक्शन में बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो इसे कैरी करें। बाजार में बजट के अकॉर्डिंग एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर को आर्ड सेट

फ्लोरल प्रिंट पर अदिति राव का को आर्ट ऑफिस लुक के लिए बेस्ट है। ये स्टाइलिश होने के साथ सिंपल लग रहा है। बाजार में 1 हजार में मिलता-जुलता सूट मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर शरारा सूट

अगर आप कुछ हैवी ढूंढ रही हैं तो अदिति राव हैदरी की तरह डिजाइनर शरारा सूट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने प्रिंटेड घेरदार शरारा को जैकेट कैप स्लीव कुर्ती के साथ कैरी किया है। 

Image credits: instagram

गणेश जी की पाएं कृपा: अनंत चतुर्दशी पर भेजें ये शुभकामनाएं!

अब बचेगा लाखों का खर्चा ! अदिति राव जैसे इन 5 मंदिरों में रचाएं शादी

चमचमाते 7 गोल्डन ब्लाउज डिजाइन, साड़ी-लहंगा संग पहनकर लगेंगी सोनपरी

मोती-सा फेस में आएगा ग्लो, फॉलों करें Aditi rao Hydari के मेकअप Tips