चमचमाते 7 गोल्डन ब्लाउज डिजाइन, साड़ी-लहंगा संग पहनकर लगेंगी सोनपरी
Hindi

चमचमाते 7 गोल्डन ब्लाउज डिजाइन, साड़ी-लहंगा संग पहनकर लगेंगी सोनपरी

पफ स्लीव बैक-फ्रंट वीनेक ब्लाउज
Hindi

पफ स्लीव बैक-फ्रंट वीनेक ब्लाउज

इस तरह के गोल्डन ब्लाउज एवरग्रीन है। इसे आप नेट साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। ये काफी यूनिक और स्टाइलिश लगेगा।

Image credits: social media
लटकन डीप वीनेक ब्लाउज
Hindi

लटकन डीप वीनेक ब्लाउज

इस स्लीवलेस ब्लाउज में हर औरत बहुत ही क्लासी लगेगी। इसमें सीक्विन वर्क के साथ-साथ स्लीव और हेमलाइन पर लटकन लगाए गए हैं। जिससे ये बहुत खूबसूरत दिख रहा है।

Image credits: pinterest
जीरो नेक बैक बटन ब्लाउज
Hindi

जीरो नेक बैक बटन ब्लाउज

इस तरह के जीरो नेक बैक बटन ब्लाउज आपका लुक कंप्लीट करने का काम करेंगा। इसे पहनकर आप हमेशा कंफर्ट फील करेंगी और ये सबसे डीसेंट डिजाइन में से एक है। 

Image credits: social media
Hindi

बॉडी हैंगिंग मिरर वर्क ब्लाउज

बॉडी हैंगिंग ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप खुद को एक ट्रेंड सेटर समझती हैं, तो आपके कलेक्शन में ऐसा डिजाइन जरूर होना चाहिए।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क फुल स्लीव ब्लाउज

इस तरह के मिरर वर्क फुल स्लीव ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के ही साथ काफी पसंद किए जा रहे हैं। आपको इस फेस्टिव सीजन में इसे जरूर रिक्रिएट करना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

बूटी वर्क डीप नेक टिश्यू ब्लाउज

इस सिंपल बूटी वर्क डीप नेक टिश्यू ब्लाउज को आप बहुत ही शानदार स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए।

Image credits: pinterest

मोती-सा फेस में आएगा ग्लो, फॉलों करें Aditi rao Hydari के मेकअप Tips

Aditi Rao Hydari के 10 बेस्ट साड़ी डिज़ाइन: Golden Saree पर आएगा दिल

Alia ने डेढ़ साल की Raha को पहनाया सादा सूट, कीमत सुन झन्ना जाएगा माथा

फलक से उतरी परी लगेंगी आप, पहनें Aditi Rao Hydari जैसी जूलरी