अदिति राव हैदरी ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी रचा लीं। उन्होंने शादी को मिनिमल रखा। बता दें बीते महीनों उन्होंने सगाई की थी।
अदिति राव हैदराबाद से ताल्लुक रखती हैं, उन्होंने साउथ इंडियन रीरित रिवाजों से शादी की। उनके आउटफिट से ज्यादा ध्यान जूलरी ने खींचा। ऐसे में हम आपके लिए उनका जूलरी कलेक्शन लाये है।
अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली है तो अदिति राव हैदरी के इस गोल्ड नेकलेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस नेबनारसी साड़ी संग बारीक डिजाइन का हार व लॉन्ग इयररिंग्स पहनें हैं।
प्लेन कॉटन साड़ी के साथ बनारसी ब्लाउज और उसपर चार चांद लगाता अदिति राव हैदरी का मीनाकरी नेकलेस आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये हार प्लेन साड़ी में जान डाल देते हैं।
महिला वॉर्डरोब में अदिति राव हैदरी जैसा चोकर नेकलेस जरूर होना चाहिए। जिसे आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 500-700 में मिलता जुलता चोकर मिल जाएगा।
वहीं गोल्ड जूलरी पसंद हैं तो अदिति राव हैदरी जैसा गोल्ड नेकलेस चुनें। एक्ट्रेस ने चेन डिजाइन पर इसे कैरी किया है वहीं लुक को खास उनके थ्री लेयर गोल्ड इयररिंग्स बना रहे हैं।
आजकल ग्रीन स्टोन वर्क काफी ट्रेंड में है। अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो अदिति राव सा रानी हार चुनें। एक्ट्रेस ने पर्ल-एमराल्ड और डायमंड में इस सेट को वियर किया है।
न्यूली ब्राइडट अदिति राव की तरह हैवी डायमंड सेट भी चुन सकती हैं, वैसे तो ये बहुत महंगा होगा हालांकि आप इसका ड्यूप 1-2 हजार में ऑनलइन-ऑफलाइन खरीदें।
पोल्की हार कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप हैवी नेकलेस की तलाश में हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। अगर नेकलेस हैवी है तो इयररिंग्स के साथ मेकअप मिनिमल रखें।