Hindi

फलक से उतरी परी लगेंगी आप, पहनें Aditi Rao Hydari जैसी जूलरी

Hindi

अदिति राव हैदरी ने की शादी

अदिति राव हैदरी ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से शादी रचा लीं। उन्होंने शादी को मिनिमल रखा। बता दें बीते महीनों उन्होंने सगाई की थी। 

Image credits: Social Media
Hindi

अदिति राव हैदरी ब्राइडल लुक

अदिति राव हैदराबाद से ताल्लुक रखती हैं, उन्होंने साउथ इंडियन रीरित रिवाजों से शादी की। उनके आउटफिट से ज्यादा ध्यान जूलरी ने खींचा। ऐसे में हम आपके लिए उनका जूलरी कलेक्शन लाये है। 

Image credits: Social Media
Hindi

गोल्ड नेकलेस डिजाइन

अगर आपकी भी जल्द शादी होने वाली है तो अदिति राव हैदरी के इस गोल्ड नेकलेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस नेबनारसी साड़ी संग बारीक डिजाइन का हार व लॉन्ग इयररिंग्स पहनें हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मीनाकरी हार डिजाइन

प्लेन कॉटन साड़ी के साथ बनारसी ब्लाउज और उसपर चार चांद लगाता अदिति राव हैदरी का मीनाकरी नेकलेस आप भी ट्राई कर सकती हैं। ये हार प्लेन साड़ी में जान डाल देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी चोकर नेकलेस

महिला वॉर्डरोब में अदिति राव हैदरी जैसा चोकर नेकलेस जरूर होना चाहिए। जिसे आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में 500-700 में मिलता जुलता चोकर मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल गोल्ड नेकलेस डिजाइन

वहीं गोल्ड जूलरी पसंद हैं तो अदिति राव हैदरी जैसा गोल्ड नेकलेस चुनें। एक्ट्रेस ने चेन डिजाइन पर इसे कैरी किया है वहीं लुक को खास उनके थ्री लेयर गोल्ड इयररिंग्स बना रहे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

अनकट रानी हार

आजकल ग्रीन स्टोन वर्क काफी ट्रेंड में है। अगर सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो अदिति राव सा रानी हार चुनें। एक्ट्रेस ने पर्ल-एमराल्ड और डायमंड में इस सेट को वियर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी डायमंड सेट

न्यूली ब्राइडट अदिति राव की तरह हैवी डायमंड सेट भी चुन सकती हैं, वैसे तो ये बहुत महंगा होगा हालांकि आप इसका ड्यूप 1-2 हजार में ऑनलइन-ऑफलाइन खरीदें। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीलेयर पोल्की हार

पोल्की हार कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप हैवी नेकलेस की तलाश में हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। अगर नेकलेस हैवी है तो इयररिंग्स के साथ मेकअप मिनिमल रखें। 

Image Credits: instagram