Hindi

फर्नीचर की चमक 100 साल रहेगी बरकार, इन DIY से करें साफ

Hindi

नींबू का रस और ऑलिव ऑयल

एक हिस्से नींबू के रस में 2 हिस्सा जैतून का तेल मिलाएं। एक मुलायम कपड़े पर थोड़ी सी मात्रा लेकर फर्नीचर की सतह पर हल्के हाथ से लगाएं। फिर इसे थोड़ी देर बाद कपड़े से पॉलिश कर दें।

Image credits: social media
Hindi

टी बैग का इस्तेमाल

टी बैग्स को गर्म पानी में डालकर ठंडा होने दें। इस टी मिक्सचर में मुलायम कपड़ा डुबोकर निचोड़ लें और फिर फर्नीचर को पोंछें। चाय में मौजूद टैनिन लकड़ियों की गहराई से सफाई करता है।

Image credits: social media
Hindi

तेल और सिरका

1 कप सिरका में 4 चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें।फिर इसे स्प्रे बोतल में भर लें। दाग लगे फर्नीचर पर स्प्रे करें। मुलायम कपड़े से हल्का रगड़ें। दाग हट जाएगा और फर्नीचर चमक उठेगा।

Image credits: social media
Hindi

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को फर्नीचर पर लगाएं। यह फर्नीचर को अच्छी तरह साफ कर देता है सारे दाग खत्म कर देता है। फिर सूखे कपड़े से पोछ दें।

Image credits: social media
Hindi

फर्नीचर वैक्स या पॉलिश

लकड़ी की उम्र बढ़ाने के लिए आप वैक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कम कीमत में मार्केट में वैक्स मिलता है। फर्नीचर पर लगाकर मुलायम कपड़े से रगड़ दें।

Image Credits: social media