एक हिस्से नींबू के रस में 2 हिस्सा जैतून का तेल मिलाएं। एक मुलायम कपड़े पर थोड़ी सी मात्रा लेकर फर्नीचर की सतह पर हल्के हाथ से लगाएं। फिर इसे थोड़ी देर बाद कपड़े से पॉलिश कर दें।
टी बैग्स को गर्म पानी में डालकर ठंडा होने दें। इस टी मिक्सचर में मुलायम कपड़ा डुबोकर निचोड़ लें और फिर फर्नीचर को पोंछें। चाय में मौजूद टैनिन लकड़ियों की गहराई से सफाई करता है।
1 कप सिरका में 4 चम्मच तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें।फिर इसे स्प्रे बोतल में भर लें। दाग लगे फर्नीचर पर स्प्रे करें। मुलायम कपड़े से हल्का रगड़ें। दाग हट जाएगा और फर्नीचर चमक उठेगा।
बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को फर्नीचर पर लगाएं। यह फर्नीचर को अच्छी तरह साफ कर देता है सारे दाग खत्म कर देता है। फिर सूखे कपड़े से पोछ दें।
लकड़ी की उम्र बढ़ाने के लिए आप वैक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कम कीमत में मार्केट में वैक्स मिलता है। फर्नीचर पर लगाकर मुलायम कपड़े से रगड़ दें।