Hindi

स्टाइलिश और किफायती, 200 रुपए में खरीदें Latest Earrings Design

Hindi

लेटेस्ट इयररिंग्स डिजाइन

नवरात्रि से लेकर करवाचौथ तक कई बड़े त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में जबतक आउटफिट के शानदार इयररिंग्स न हो तब मजा नहीं आती ऐसे में हम आपके लिए अफॉर्डेबल इयररिंग्स की डिजाइन लाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

हैवी इयररिंग्स डिजाइन

जाह्नवी कपूर जैसे हैवी इयररिंग्स आप साड़ी-सूट और लहंगा तीनों के साथ वियर कर सकती हैं। ऐसे झुमके सिंपल आउटफिट संग खिलते हैं। बाजार में 200 रुपए में ये आराम से मिल जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

मॉर्डन इयररिंग्स डिजाइन

अगर साड़ी के साथ कुछ अलग पहनना है तो कृति सेनन की तरह ऑक्सीडेंट वुड वर्क इयररिंग्स चुनें। ये काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 200 में मिलते-जुलते इयररिंग्स मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

लेटेस्ट झुमके डिजाइन

झुमके पहनने का शौक रखती हैं पर्ल वर्क पर ऐसी डिजाइन चुनें। ये काफी ज्यादा प्यारे लगते है। पर्ल-स्टोन वर्क पर इस तरह के इयररिंग्स की कई डिजाइन आपको 200 रुपए में मिल जाएंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

यूनिक इयररिंग्स डिजाइन

पतंग के आकार के ये इयररिंग्स हैवी लुक देने के परफेक्ट है। अगर बिल्कुल सिंपल आउटफिट पहन रही हैं तो इसे चुनें। बाजार में 200 के अंदर इससे-मिलते जुलते बाले मिल जाएंगे। 

Image credits: Social Media
Hindi

ट्रेंडी इयररिंग्स डिजाइन

लीफ डिजाइन के ये इयररिंग्स काफी यूनिक लुक दे रही है। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स खरीदने के लिए 200-300 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ्लोरल आर्ट इयररिंग्स डिजाइन

महफिल में फैशन गोल्स सेट करने हैं तो इस तरह की थ्री डी फ्लावर इयररिंग्स चुनें। ये काफी ग्लैमरस लुक देते हैं। आप इसे साड़ी के साथ वियर करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। 

Image credits: Social Media

मंगलसूत्र नहीं करवाचौथ पर बीवी को गिफ्ट करें Designer Gold Earrings

सालों तक साफ रहेगा टंकी का पानी, सिंटेक्स को साफ करने अपनाएं ये तरीके

10 मिनट में अधूरा चांद भी दिखेगा पूरा! फॉलो करें 6 आईब्रो मेकअप Tips

दिल्ली के इन 6 बाजारों से लाएं डिजाइनर साड़ियां, 300 रु. से कीमत शुरू