दिल्ली के इन 6 बाजारों से लाएं डिजाइनर साड़ियां, 300 रु. से कीमत शुरू
Other Lifestyle Sep 16 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
लक्ष्मी नगर मार्केट
लक्ष्मी नगर मार्केट में रिजनेबल प्राइस में बहुत सारे सामान मिलते हैं। यहां पर आपको डिजाइनर साड़ी के डुप्लीकेट वर्जन खूब मिलेंगे। 500 रुपए में आपको अच्छी साड़ी मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
चांदनी चौक
चांदनी चौक साड़ियों का मार्केट है। यहां पर डिजाइनर से लेकर ट्रेडिशनल साड़ी तक का अच्छा खासा कलेक्शन देखने को मिल सकता है। यहां पर 100 रुपए से साड़ी शुरू होकर लाखों में जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
करोल बाग
करोल बाग भी सस्ती साड़ियों के लिए एक अच्छा विकल्प है। यहां आपको ब्राइडल और पार्टी वियर साड़ियां भी किफायती दामों पर मिल सकती हैं।सिल्क, जॉर्जेट साड़ी यहां अच्छी कीमत में मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर में सस्ती और डिजाइनर साड़ियों की कई दुकान हैं। यहां पर भी आपको 300 से लेकर लाखों तक की साड़ी मिल जाएगी। बस आपको दुकान खोजने की जरूरत होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
जनपथ मार्केट
जनपथ मार्केट खासतौर पर हैंडीक्राफ्ट और ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए फेमस है। यहां भी आपको सस्ती साड़ियां मिलेंगी, खासकर कॉटन और हैंडलूम की।
Image credits: Pinterest
Hindi
शिवाजी प्लेस
यह जगह सस्ते और किफायती कपड़ों के लिए जानी जाती है। यहां की साड़ी की दुकानें स्टाइलिश और बजट में फिट होने वाली साड़ियां बेचती हैं।