जो अल्लाह से दिल से मांगता है, उसे मोहम्मद के सदके से हर दुआ कबूल होती है। आप सभी को ईद मिलादुन्नबी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का ये सारी कायनात सदका रसूल का खुशबू-ए गुलाब है पसीना रसूल का आप भी मुबारक महीना रसूल का ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक।
हजरत मोहम्मद की तालीमात और उनकी रहनुमाई हमें सही रास्ते पर चलना सिखाए। आप सभी को मिलादुन्नबी की बहुत-बहुत मुबारकबाद।
अल्लाह की रहमत आप पर हमेशा बरसती रहे और हजरत मोहम्मद की शिक्षा आपके जीवन में अमन और सुकून लाए। ईद मिलादुन्नबी मुबारक।
अल्लाह आपको और आपके परिवार को ईमान, बरकत और खुशियों से नवाजे। ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद।
चंद को सितारा मुबारक, फूलों को उसकी खुशबू मुबारक, दिल को उसका दिलदार मुबारक, आपको ईद का त्योहार मुबारक।
ईद में आप का हूर मिल जाएगा, दिल से जो चाहते हो खुदा से वही, मांग लो, आज ही सूर मिल जाएगा, ईद मुबारक बधाई।
आया है आज का दिन ये मुबारक, सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ, ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा। आप सबको ईद मिलाद उन नबी मुबारक।
मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया, एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया, अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए, मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी।
महक उठी है फदा पैरहन की खुशबू से, चमक दिलों का खिलाने को ईद आई है। ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक।
लगेंगी लल्लनटॉप बहुरिया, जब पहनेंगी अक्षरा सिंह सी 8 साड़ी
गमले में उगाएं 5 फीट का ये पपीता, पाएं 1 क्विंटल फल!
भूलकर भी ना फेंके आलू के छिलके, है बड़े काम की चीज, जानें USES
50s में बनाएं नया वार्डरोब, खरीदें मलाइका अरोड़ा से सलवार-सूट डिजाइंस