Hindi

भूलकर भी ना फेंके आलू के छिलके, है बड़े काम की चीज, जानें USES

Hindi

पोषक तत्वों से भरपूर आलू के छिलके

आलू के छिलके फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी और विटामिन बी सहित कई पोषक तत्वों से भरे होते हैं। इन छिलके को अपनी डाइट में शामिल करें या अन्य चीजों में यूज करें।

Image credits: Freepik
Hindi

नेचुरल फर्टिलाइजर

आलू के छिलके को खाद में मिलाया जा सकता है, जिससे यह नाइट्रोजन और पोटेशियम जैसे पोषक तत्वों से भरपूर हो जाता है। यह आपके बगीचे के लिए एक बेहतरीन नेचुरल फर्टिलाइजर बनता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्लीनिंग एजेंट

आलू के छिलकों में मौजूद स्टार्च चांदी के बर्तन साफ ​​करने और बर्तनों से जंग हटाने के लिए काम आ सकता है। बस छिलकों को सतह पर रगड़ें, इसे कुछ मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें।

Image credits: social media
Hindi

स्किन केयर में करें यूज

आलू के छिलकों को अपनी स्किन पर रगड़ने से चेहरे की जलन, चकत्ते या कीड़े के काटने पर राहत मिल सकती है। ये काले धब्बों को हल्का करने में भी मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

जूता चमकाने के लिए

आलू के छिलकों का इस्तेमाल जूते पॉलिश करने के लिए किया जा सकता है। अपने जूतों पर छिलके के अंदरूनी हिस्से को रगड़ने से उनकी चमक बढ़ती है।

Image credits: Freepik
Hindi

डार्क सर्कल दूर करें

आलू के छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण आंखों के नीचे काले घेरों को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए छिलके को अपनी आंखों के नीचे लगभग 15 मिनट के लिए लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

नाश्ता रेसिपी

आप आलू के छिलके के कुरकुरे चिप्स बेक करके बना सकते हैं। इसमें ऊपर से पेरी-पेरी मसाला डालें। ये फाइबर से भरपूर एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक ऑप्शन हैं।

Image credits: social media

50s में बनाएं नया वार्डरोब, खरीदें मलाइका अरोड़ा से सलवार-सूट डिजाइंस

गुड़हल में चिपक गई है मैली बग, तो इन 7 चीजों से पाएं छुटकारा

50 साल तक बर्तनों को जंग से ऐसे बचाएं

Karva Chauth Special: बिछिया की इन डिजाइन को देख सभी बोलेंगे WOW