Hindi

गुड़हल में चिपक गई है मैली बग, तो इन 7 चीजों से पाएं छुटकारा

Hindi

हाथ से हटाना

सबसे पहले आप मैली बग को हाथ से हटा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नम कपड़े से पोंछना

आप एक मुलायम कपड़े को साबुन वाले पानी में भिगोकर पौधे की पत्तियों और कलियों को धीरे से साफ कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

लहसुन-मिर्च का स्प्रे

लहसुन-मिर्च को काटकर पानी में उबालकर इसका स्प्रे बनाएं और इसे पौधे पर छिड़कें।

Image credits: Freepik
Hindi

पेपरमिंट ऑयल

पेपरमिंट ऑयल को पानी में मिलाकर इसका स्प्रे पौधे पर करें। यह न केवल कीड़ों को दूर करता है बल्कि पौधों के लिए भी अच्छा होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नीम का तेल (Neem Oil)

नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक है, जिसे मैली बग पर स्प्रे किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

साबुन और पानी का घोल

पानी में थोड़ा लिक्विड सोप मिलाकर इसे पौधे पर स्प्रे करें।

Image credits: Freepik

50 साल तक बर्तनों को जंग से ऐसे बचाएं

Karva Chauth Special: बिछिया की इन डिजाइन को देख सभी बोलेंगे WOW

जींस में मोटी जांघे? अब नहीं करेंगी परेशान, 7 Easy Hacks दिखाएंगे कमाल

ऑफिस में दिखेंगी सुंदर-सुशील, जींस-साड़ी संग चुनें 7 Stylish Hairstyle