गुड़हल में चिपक गई है मैली बग, तो इन 7 चीजों से पाएं छुटकारा
Hindi

गुड़हल में चिपक गई है मैली बग, तो इन 7 चीजों से पाएं छुटकारा

हाथ से हटाना
Hindi

हाथ से हटाना

सबसे पहले आप मैली बग को हाथ से हटा सकते हैं।

Image credits: Freepik
नम कपड़े से पोंछना
Hindi

नम कपड़े से पोंछना

आप एक मुलायम कपड़े को साबुन वाले पानी में भिगोकर पौधे की पत्तियों और कलियों को धीरे से साफ कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
लहसुन-मिर्च का स्प्रे
Hindi

लहसुन-मिर्च का स्प्रे

लहसुन-मिर्च को काटकर पानी में उबालकर इसका स्प्रे बनाएं और इसे पौधे पर छिड़कें।

Image credits: Freepik
Hindi

पेपरमिंट ऑयल

पेपरमिंट ऑयल को पानी में मिलाकर इसका स्प्रे पौधे पर करें। यह न केवल कीड़ों को दूर करता है बल्कि पौधों के लिए भी अच्छा होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नीम का तेल (Neem Oil)

नीम का तेल एक प्राकृतिक कीटनाशक है, जिसे मैली बग पर स्प्रे किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

साबुन और पानी का घोल

पानी में थोड़ा लिक्विड सोप मिलाकर इसे पौधे पर स्प्रे करें।

Image credits: Freepik

50 साल तक बर्तनों को जंग से ऐसे बचाएं

Karva Chauth Special: बिछिया की इन डिजाइन को देख सभी बोलेंगे WOW

जींस में मोटी जांघे? अब नहीं करेंगी परेशान, 7 Easy Hacks दिखाएंगे कमाल

ऑफिस में दिखेंगी सुंदर-सुशील, जींस-साड़ी संग चुनें 7 Stylish Hairstyle