Hindi

50 साल तक बर्तनों को जंग से ऐसे बचाएं

Hindi

बर्तनों को जंग से कैसे बचाएं?

लोहे के बर्तनों को ज्यादा ध्यान और देखभाल की आवश्यकता होती है। थोड़ी सी भी गलती जंग का कारण बन सकती है। यहां जानें बर्तनों को कैसे जंग से बचा सकते हैं आप?

Image credits: social media
Hindi

ठीक से सीजन करें

ठीक से कुकवेयर का उपयोग शुरू करें। इसे ठीक से सीजन करें और इसके लिए बर्तन में तेल डालकर तेज आंच पर कुछ देर के लिए छोड़े दें। इससे नॉन-स्टिक सतह बन जाती है। साथ ही जंग भी नहीं लगती।

Image credits: social media
Hindi

ठीक से स्टोर करें

लोहे के बर्तन में बहुत जल्दी जंग लगती है। आप इनको पेपर टॉवल या कपड़े के बीच में रखें। साथ ही इसे सूखी जगह पर स्टोर करें। ताकि नमी के कारण बर्तनों में जंग न लगे।

Image credits: social media
Hindi

गर्म पानी और सॉफ्ट ब्रश

हर बार इस्तेमाल करने के बाद बर्तन को गर्म पानी और एक नरम ब्रश से साफ करें। साबुन या डिटर्जेंट का उपयोग करने से बचें, क्योंकि इससे सीजनिंग खत्म हो जाती है और जंग का खतरा बढ़ता है।

Image credits: social media
Hindi

अच्छी तरह से सुखा लें

जंग को रोकने के लिए बर्तन स्टोर करने से पहले अच्छी तरह से सुखा लें। साफ तौलिये का उपयोग करके कुछ मिनट के लिए गर्म स्टोव पर रखें। फिर भी इनको अंदर रखें। 

Image credits: social media
Hindi

नमी से भी जंग

ध्यान रखें कि अपने कुकवेयर को हवा में सूखने न दें, क्योंकि नमी से भी बर्तनों में अक्सर जंग लग सकती है।

Image credits: social media

Karva Chauth Special: बिछिया की इन डिजाइन को देख सभी बोलेंगे WOW

जींस में मोटी जांघे? अब नहीं करेंगी परेशान, 7 Easy Hacks दिखाएंगे कमाल

ऑफिस में दिखेंगी सुंदर-सुशील, जींस-साड़ी संग चुनें 7 Stylish Hairstyle

10 इंच इंस्टेंट कमर दिखेगी पतली, सही लहंगा चुनने की एक्सपर्ट Tips