ऑफिस में दिखेंगी सुंदर-सुशील, जींस-साड़ी संग चुनें 7 Stylish Hairstyle
Hindi

ऑफिस में दिखेंगी सुंदर-सुशील, जींस-साड़ी संग चुनें 7 Stylish Hairstyle

इजी ऑफिस हेटरस्टाइल
Hindi

इजी ऑफिस हेटरस्टाइल

वर्किंग वुमन हर आउटफिट के साथ एक ही हेयरस्टाइल चुनती हैं जो लुक खराब कर देता है। अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इन सिंपल हेयरस्टाइल को ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Social Media
क्विक ऑफिस हेयरस्टाइल
Hindi

क्विक ऑफिस हेयरस्टाइल

दीपिका पादुकोण जैसी हेयरस्टाइ वेस्टर्न ड्रेस के लिए बेस्ट है। एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल कर बो लगाया हुआ है। इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और ये काफी प्यारा लुक देती है। 

Image credits: Social Media
स्टाइलिश ऑफिस हेयरस्टाइल
Hindi

स्टाइलिश ऑफिस हेयरस्टाइल

बाल लंबे तो कर्ल हाई हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। यहां बालों को वेवी लुक देते हुए कर्ल किया गया है, जबकि अपर पार्ट पर टियारा डिजाइन में ब्रेड है। इसे साड़ी-सूट दोनो संग चुन सकती हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एलीगेंट ऑफिस हेयरस्टाइल

मिनी फ्रंट हेयरस्टाइल वर्किंग वुमन के लिए लुक में चार चांद लगाएगी। आप बालों को कॉम्ब कर लें, फिर थोड़ा-थोड़े से बालों को लेकर चोटी बनाएं और बचे हुए बालों को कर्ल कर ओपन रखें।

Image credits: Social Media
Hindi

मॉडर्न ऑफिस हेयरस्टाइल

ऑफिस में एलीगेंट लुक के लिए लूज ब्रेड भी अच्छा ऑप्शन है। आप वन साइड लुक के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। ये वेस्टर्न,एथनिक और साड़ी सभी के साथ जबरदस्त लुक देती है। 

Image credits: Social Media
Hindi

पोनीटेल फॉर ऑफिस

स्लीक पोनीटेल उन महिलाओं के लिए बेस्ट हैं,जिनके बाल पतले हैं। आप इसे मिड और हाई डिजाइन में बना सकती हैं। साथ में बैंग्स हो ते ये लुक में चार चांद लगाती है। 

Image credits: Social Media
Hindi

मैसी बन हेयरस्टाइल

इन महिलाओं का चेहरा लंबा या फिर गोल है वह ऑफिस के लिए मेसी बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। य इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता और काफी जानदार लुक भी मिलता है। 

Image credits: Social Media

10 इंच इंस्टेंट कमर दिखेगी पतली, सही लहंगा चुनने की एक्सपर्ट Tips

टेलर भैया को कहें बाय, अब घर पर इन तरीकों से ठीक करें खराब हुई जिप

लहंगा कहीं ना हो जाए तंग! सिलवाते वक्त इन 7 बातों का रखें ध्यान

SRK की लाडली का 35000 वाला डिजाइनर ब्लाउज, सस्ते में बनाएं अपना!