10 इंच इंस्टेंट कमर दिखेगी पतली, सही लहंगा चुनने की एक्सपर्ट Tips
Hindi

10 इंच इंस्टेंट कमर दिखेगी पतली, सही लहंगा चुनने की एक्सपर्ट Tips

हाई-वेस्ट लहंगा
Hindi

हाई-वेस्ट लहंगा

आप कमर को इंस्टेंट पतला दिखाने के लिए हाई-वेस्ट लहंगा चुनें। ये कमर के ऊपरी हिस्से को कवर करके बॉडी को लंबा दिखाते हैं, जिससे कमर स्लिम दिखती है। 

Image credits: jhanvi kapoor/instagram
वर्टिकल स्ट्राइप्स लहंगा
Hindi

वर्टिकल स्ट्राइप्स लहंगा

प्रिंटेड लहंगे पसंद करती हैं, तो वर्टिकल स्ट्राइप्स वाले लहंगे चुनें। ये आपकी कमर और बॉडी को लंबा और स्लिम दिखाते हैं। वर्टिकल पैटर्न्स, बॉडी का लुक स्ट्रेच कर कमर पतली दिखते हैं।

Image credits: social media
ए-लाइन लहंगा
Hindi

ए-लाइन लहंगा

महिलाएं जो अपनी कमर को स्लिम दिखाना चाहती हैं वो ए-लाइन लहंगा चुनें। ये कमर से थोड़ा सा फैला हुआ होता है, जो न केवल आपकी कमर को हाइलाइट करता है बल्कि इसे स्लिम भी दिखाता है। 

Image credits: bhumi pednekar/instagram
Hindi

सिंगल कलर लहंगा

हमेशा डार्क कलर सिलेक्ट करें जैसे नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन, लाल या ब्लैक। ये रंग आपके लुक को स्लिम और टोंड बनाते हैं। ज्यादा भड़कीले प्रिंट या हेवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे से बचें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लेयर्ड या सर्कुलर लहंगे

फ्लेयर्ड लहंगा नीचे की तरफ वॉल्यूम देता है, जिससे कमर का स्लिम लुक उभर कर आता है। ये कमर पर ज्यादा टाइट होते हैं और नीचे घेर बढ़ाते हैं, जिससे कमर पतली नजर आती है। 

Image credits: malaika arora/instagram
Hindi

लाइटवेट फैब्रिक और बेल्ट

जॉर्जेट, क्रेप, और शिफॉन से बने लहंगे चुनें। ये फैब्रिक बॉडी पर हल्के रहते हैं और स्लिम लुक देते हैं। साथ ही बेल्ट लगाएं, जिससे कमर डिफाइन होगी और पतली दिखेगी। 

Image credits: social media

टेलर भैया को कहें बाय, अब घर पर इन तरीकों से ठीक करें खराब हुई जिप

लहंगा कहीं ना हो जाए तंग! सिलवाते वक्त इन 7 बातों का रखें ध्यान

SRK की लाडली का 35000 वाला डिजाइनर ब्लाउज, सस्ते में बनाएं अपना!

'मिर्जापुर' की बीना भाभी सी 8 साड़ी,पहन मोहल्ले की हो जाएंगी अट्रैक्श