टेलर भैया को कहें बाय, अब घर पर इन तरीकों से ठीक करें खराब हुई जिप
Hindi

टेलर भैया को कहें बाय, अब घर पर इन तरीकों से ठीक करें खराब हुई जिप

जींस की जिप कैसे ठीक करें
Hindi

जींस की जिप कैसे ठीक करें

अक्सर आप भी जींस की जिप खराब होने से परेशान रहते हैं और जिप तभी खराब हो जाती है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कुछ ईजी हैक्स लेकर आए हैं।

Image credits: Instagram
पेंसिल से करें ठीक
Hindi

पेंसिल से करें ठीक

कई बार जीन्स की जिप अटक-अटक कर टूट जाती है। अगर आप भी इससे परेशान रहती हैं तो पैंसिल का इस्तेमाल करें। पेसिंल की नोक जिप रगड़े इससे चेन ठीक हो जाएगी।

Image credits: Pinterest
क्रेयॉन कलर्स आएंगे काम
Hindi

क्रेयॉन कलर्स आएंगे काम

क्रेयॉन कलर्स का इस्तेमाल आर्ट के अलावा जिप सही करने में किया जा सकता है। आप कलर्स को जिप पर रगड़ कर थोड़ा सा ऊपर-नीचे करें। इससे भी चेन की जिप ठीक हो जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साबुन का इस्तेमाल

साबुन का यूज केवल नहाने के लिए बल्कि चेन सही करने के लिए लिए भी किया जा सकता है। आप खराब हुई जिप पर इसे रगड़ सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैट्रोलियम जैली का यूज

पैट्रोलियम जैली केवल फेस को नहीं बल्कि जीन्स की जिप को भी ठीक कर सककी हैं। आप खराब चेन में इसे लगाएं और थोड़ी देर ऊपर-नीचे करें। इससे भी चेन ठीक हो जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑलिव ऑयल का यूज

ऑलिव ऑलिव का इस्तेमाल फेस को नरिश करने के लिए किया जाता है लेकिन आप इससे चैन भी ठीक कर सकते हैं। सबसे पहले ऑलिव ऑयल को चेन में लगाकर थोड़ी देर क लिए छोड़ दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कीरिंग या प्लास

जींस की जिप ढील होने पर कीरिंग या प्लास भी काम आ सकता है। इसमें जिप चेन को ऊपर फंसाकर ऊपर खींचे और बटन बंद कर दें।

Image credits: Pinterest

लहंगा कहीं ना हो जाए तंग! सिलवाते वक्त इन 7 बातों का रखें ध्यान

SRK की लाडली का 35000 वाला डिजाइनर ब्लाउज, सस्ते में बनाएं अपना!

'मिर्जापुर' की बीना भाभी सी 8 साड़ी,पहन मोहल्ले की हो जाएंगी अट्रैक्श

टेलर की 10 Common Mistakes से खबरदार, नहीं तो सूट की सिलाई होगी बर्बाद