जींस में मोटी जांघे? अब नहीं करेंगी परेशान, 7 Easy Hacks दिखाएंगे कमाल
Other Lifestyle Sep 15 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
जींस में जांघों की चर्बी कैसे छुपाएं
अगर आप भी मोटी जांघों और बैली फैट के कारण मनपसंद जीन्स पहनने से कतराती हैं तो अब टेंशन फ्री हो जाइए। दरअसल, आज हम आपके लिए कुछ टिप्स और हैक्स लेकर आए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पतला दिखने के लिए पहनें बॉडीशेप
अगर आप टॉप के साथ जाघों और पेट की चर्बी छुपाना चाहती हैं तो बॉडी शेप वियर करें। बाजार से लेकर ऑनलाइन तक ये 500 रुपए में मिल जाएगा जो फिगर को एक्ट्रेक्टिव बनाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डार्क कलर जींस चुनें
जिन महिलाओं की जांघे मोटी होती हैं उन्हें लाइट नहीं बल्कि डार्क कलर जींस को ऑप्शन बनाना चाहिए। ये कलर ज्यादा लाइट अब्जॉर्व नहीं करते जिससे पूरी बॉडी एक जैसी नजर आती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट टॉप को कहे अलविदा
जांघे और बैली ज्यादा है तो शॉर्ट कुर्ती-टॉप की बजाय ओवर साइज कुर्ती या फिर टीशर्ट चुनें। ये मोटापा छुपाने के साथ फंकी लुक देते है और काफी स्टाइलिश लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जींस के साथ करें लेयरिंग
अगर हाई वेस्ट जींस पहन रही हैं साथ में टॉप पहना है तो आप लेयरिंग कर सकती हैं,जैसे जैकेट,कोर्ट या फिर ब्लेजर वियर करना। ये मोटापा छिपाने के साथ काफी प्रोफेशनल लगता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोर्सेट बेल्ट का इस्तेमाल
मोटी जांघों वाली महिलाओं को शॉर्ट टॉप इग्नोर करना चाहिए। इसकी जगह आप किसी शर्ट या फिर लूज टीशर्ट को कोर्सेट बेल्ट के साथ वियर करें। ये काफी ज्यादा अट्रेक्टिव लुक देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लार्ज पॉकेट जींस न पहने
अगर जांघे मोटी हैं लार्ज पॉकेट जींस नहीं पहनने चाहिए,ये बिल्कुल फिट बैठती है जिससे फैट और उभरकर दिखता है,इसकी जगह आप डेनिम जींस को ऑप्शन बना सकती हैं।