Hindi

Karva Chauth Special: बिछिया की इन डिजाइन को देख सभी बोलेंगे WOW

Hindi

गोल्डन बिछिया डिजाइन

बिछिया की ये गोल्डन डिजाइन गोरी उंगलियों पर बहुत जचेगी, आप इसे करवा चौथ के लिए ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Printrest
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड बिछिया है कमाल

यदि आप करवा चौथ पर ऑक्सी डाइज्ड ज्वेलरी पहनने वाली हैं, तो मैचिंग में इस बिछिया के डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। 

Image credits: printrest
Hindi

सिल्वर बिछिया डिजाइन

बिछिया की ये डिजाइन चांदी की पायल के साथ खूब जचेगी, इसे भी नई दुल्हन अपने हैवी साड़ी के साथ पहन सकती है।

Image credits: Printrest
Hindi

मिनिमल बिछिया डिजाइन

बिछिया के ये मिनिमल डिजाइन आपके पांव की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगी

Image credits: Printrest
Hindi

मोर बिछिया डिजाइन

हैवी लेकिन एस्थेटिक बिछिया पहनना पसंद है, तो ये मोर वाली बिछिया की डिजाइन आपके पांव की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Printrest
Hindi

ट्रेडिश्नल बिछिया डिजाइन

बिछिया के ये डिजाइन गुजरात और राजस्थान में पारंपरिक रूप से पहना जाता है, आप इस डिजाइन को लहंगे और साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: Printrest
Hindi

ब्राइडल बिछिया डिजाइन

यदि आपकी नई-नई शादी हुई है, तो पांव में इस तरह से हैवी पायल के साथ इस बिछिया के डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Printrest

जींस में मोटी जांघे? अब नहीं करेंगी परेशान, 7 Easy Hacks दिखाएंगे कमाल

ऑफिस में दिखेंगी सुंदर-सुशील, जींस-साड़ी संग चुनें 7 Stylish Hairstyle

10 इंच इंस्टेंट कमर दिखेगी पतली, सही लहंगा चुनने की एक्सपर्ट Tips

टेलर भैया को कहें बाय, अब घर पर इन तरीकों से ठीक करें खराब हुई जिप