बिछिया की ये गोल्डन डिजाइन गोरी उंगलियों पर बहुत जचेगी, आप इसे करवा चौथ के लिए ट्राई कर सकते हैं।
यदि आप करवा चौथ पर ऑक्सी डाइज्ड ज्वेलरी पहनने वाली हैं, तो मैचिंग में इस बिछिया के डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं।
बिछिया की ये डिजाइन चांदी की पायल के साथ खूब जचेगी, इसे भी नई दुल्हन अपने हैवी साड़ी के साथ पहन सकती है।
बिछिया के ये मिनिमल डिजाइन आपके पांव की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देगी
हैवी लेकिन एस्थेटिक बिछिया पहनना पसंद है, तो ये मोर वाली बिछिया की डिजाइन आपके पांव की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।
बिछिया के ये डिजाइन गुजरात और राजस्थान में पारंपरिक रूप से पहना जाता है, आप इस डिजाइन को लहंगे और साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
यदि आपकी नई-नई शादी हुई है, तो पांव में इस तरह से हैवी पायल के साथ इस बिछिया के डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं।