सिंपल से स्ट्रेट मैटलिट शेड पैंट सूट सेट के साथ आप लेस वर्क वाले दुपट्टे और पैंट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही आप कुर्ती की नेकलाइन पर बटन लगवाकर इसे फैंसी लुक दे सकती हैं।
आजकल ऐसा चोली पैटर्न वर्क काफी ट्रेंड कर रहा है और इस तरह की कुर्तियों में बहुत ज्यादा बेहतरीन ऑप्शन मिल रहे हैं। आप चाहें तो साथ में हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
आपको बाजार में इस तरह के सूट सेट में एक नहीं कई डिजाइंस मिल जाएंगे। आप इस तरह के जरी वर्क बेंज सूट सेट को किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
सिल्क फैब्रिक में आप सादा प्लाजो डिजाइन के साथ ऐसे फैंसी सूट ले सकती हैं। सारे सूट के किनारों पर इस तरह की गोल्डन कढ़ाई चुनेंगी तो आपका लुक शानदार लगेगा।
कलरफुल थ्रेड वर्क शरारा सूट सेट भी हर उम्र की औरतों के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। किनारों को लहराती हुई थ्रेड कढ़ाई बहुत कमाल लगती है। यह बहुत ही एथनिक लुक भी देता है।
इस पैटर्न को महिलाए बहुत ज्यादा पसंद करती हैं। क्योंकि गोटा और जरी वर्क गरारा सूट शादी, पार्टी और हर बड़े इवेंट में कमाल लगते हैं। साथ ही शॉर्ट कुर्ती सूट आपको लंबा दिखाते हैं।
चेस्ट एरिया पर शानदार कढ़ाई के साथ आने वाले ऐसे प्लेन सूट भी बेस्ट हैं। लूज पैटर्न वाले ऐसे सूट आपको 24 घंटे कंफर्टेबल फील कराते हैं।