Hindi

50s में बनाएं नया वार्डरोब, खरीदें मलाइका अरोड़ा से सलवार-सूट डिजाइंस

Hindi

मैटलिट शेड पैंट सूट

सिंपल से स्‍ट्रेट मैटलिट शेड पैंट सूट सेट के साथ आप लेस वर्क वाले दुपट्टे और पैंट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही आप कुर्ती की नेकलाइन पर बटन लगवाकर इसे फैंसी लुक दे सकती हैं।

Image credits: malaika arora/instagram
Hindi

चोली पैटर्न गोल्डन वर्क सूट

आजकल ऐसा चोली पैटर्न वर्क काफी ट्रेंड कर रहा है और इस तरह की कुर्तियों में बहुत ज्‍यादा बेहतरीन ऑप्शन मिल रहे हैं। आप चाहें तो साथ में हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

जरी वर्क बेंज सूट सेट

आपको बाजार में इस तरह के सूट सेट में एक नहीं कई डिजाइंस मिल जाएंगे। आप इस तरह के जरी वर्क बेंज सूट सेट को किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

फुल स्लीव रेड गोल्डन सूट

सिल्क फैब्रिक में आप सादा प्लाजो डिजाइन के साथ ऐसे फैंसी सूट ले सकती हैं। सारे सूट के किनारों पर इस तरह की गोल्डन कढ़ाई चुनेंगी तो आपका लुक शानदार लगेगा।

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क शरारा सूट सेट

कलरफुल थ्रेड वर्क शरारा सूट सेट भी हर उम्र की औरतों के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। किनारों को लहराती हुई थ्रेड कढ़ाई बहुत कमाल लगती है। यह बहुत ही एथनिक लुक भी देता है।

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

गोटा और जरी वर्क गरारा सूट

 इस पैटर्न को महिलाए बहुत ज्‍यादा पसंद करती हैं। क्योंकि गोटा और जरी वर्क गरारा सूट शादी, पार्टी और हर बड़े इवेंट में कमाल लगते हैं। साथ ही शॉर्ट कुर्ती सूट आपको लंबा दिखाते हैं।

Image credits: Malaika Arora/instagram
Hindi

लूज फिट पैटर्न पैंट सूट

चेस्ट एरिया पर शानदार कढ़ाई के साथ आने वाले ऐसे प्लेन सूट भी बेस्ट हैं। लूज पैटर्न वाले ऐसे सूट आपको 24 घंटे कंफर्टेबल फील कराते हैं।

Image Credits: malaika Arora/instagram