गमले में उगाएं 5 फीट का ये पपीता, पाएं 1 क्विंटल फल!
Other Lifestyle Sep 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
5 फीट लंबा प्लांट
ताइवानी पपीते का पौधा 4 से 5 फीट लंबा होता है। एक पौधा एक क्विंटल या उससे अधिक फल देता है। इसलिए आपको एकबार जरूर ये ट्राई करना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
ग्रो बैग्स का इस्तेमाल करें
इसके लिए गमले, बाल्टी या ग्रो बैग्स का इस्तेमाल करने से पहले नीचे की तरफ बड़े छेद बना लें, ताकि पानी बाह निकल जाए और पौधे की जड़ों में ना भरे। साथ ही बड़े पॉट को चुनें।
Image credits: social media
Hindi
लिमिटेड पानी की जरूरत
पपीता के प्लांट को पानी की कम ही लिमिटेड ही जरूरत होती है। कई बार इसकी जड़ों में पानी भरने से प्लांट गलने लगता है, इसलिए पानी की निकासी के लिए छेद जरूर बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
बीज बोने का समय
बीज बोने का समय जुलाई से सितम्बर और फरवरी-मार्च होता है। बीज अच्छी किस्म के अच्छे और हेल्दी फलों से लेने चाहिए। इससे फल भी बेहतरीन क्वालिटी का मिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
सही नमी स्तर बनाए रखें
पपीता के पौधो की अच्छी ग्रोथ के लिए मिटटी में सही नमी स्तर बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। नमी की अत्याधिक कमी का पौधों की वृद्धि फलों पर असर पड़ता है।
Image credits: social media
Hindi
पपीते का वजन कितना?
ताइवान के इस पपीते की मार्केट में अच्छी डिमांड है। इसका स्वाद अन्य पपीते से लाजवाब है। वहीं, वजन की बात करें तो एक-एक पपीता 2 किलो से ऊपर हो जाता है।